Site icon Buziness Bytes Hindi

छत्तीसगढ़ को मिला दूसरा आदिवासी सीएम, विष्णुदेव साय के नाम पर लगी मोहर

Chhattisgarh gets second tribal CM, name of Vishnudev Sai stamped


विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे, रायपुर में हुई विधायक दल की बैठक में उस नाम का एलान किया गया जो दिल्ली से भेजा गया था. विष्णुदेव साय आदिवासी समाज से आते हैं तो कह सकते हैं कि वो छत्तीसगढ़ के दूसरे आदिवासी मुख्यमंत्री होंगे, उनसे पहले कांग्रेस के अजीत जोगी आदिवासी समाज के मुख्यमंत्री रहे हैं. इस बात की उम्मीद पहले ही की जा रही थी कि भाजपा आला कमान कोई नया चेहरा लाने जा रही है. विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने का एक मतलब ये भी है कि राज्य में भाजपा का बड़ा चेहरा रहे रमन सिंह अब अपने राजनीतिक पारी खेल चुके हैं. अब एक तरह से उनको मार्गदर्शक मंडल में दाल दिया गया है. नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा से आते हैं। राज्य में सबसे अधिक आबादी आदिवासी समुदाय की है

भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा, राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम और राज्य भाजपा प्रमुख अरुण साव ने रायपुर में जीते हुए विधायकों से मुलाकात की. कहा जा रहा है कि विधायकों की राय जानने के बाद विष्णुदेव साय का नाम फाइनल किया गया। विष्णुदेव साय को आरएसएस का करीबी भी बताया जाता है , कहा जा रहा है कि संघ से नज़दीकी होने का उन्हें फायदा मिला है.

विष्णुदेव साय 2020 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। बीजेपी इस बार आदिवासी समुदाय से आने वाले साय को मुख्यमंत्री बनाकर कई निशाने साधना चाहती है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं। 2019 में BJP ने 9 पर जीत हासिल की थी। अभी सम्पन्न हुए छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में भाजपा को 54 सीटों पर कामयाबी मिली वहीँ भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार को सिर्फ 35 सीट पर ही जीत हासिल हुई.

Exit mobile version