Chavda Infra IPO Date: गुजरात की सिविल निर्माण कंपनी चावडा इन्फ्रा लिमिटेड ने अपनी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Chavda Infra IPO) के लिए प्राइस बैंड 60-65 रुपये प्रति शेयर रखा है। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, उसका IPO 12 सितंबर को खुलकर 14 सितंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक 11 सितंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।
यहां लिस्टेड होगा चावड़ा इंफ़्रा के शेयर
कंपनी के शेयरों को लघु एवं मझोले उद्यमों के मंच एनएसई इमर्ज पर लिस्ट किया जाएगा। आईपीओ के तहत ‘बुक-बिल्डिंग मार्ग’ से 10 रुपये अंकित मूल्य के 66.56 लाख के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।
आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल
कंपनी आईपीओ से मिलने वाली राशि में से 27 करोड़ रुपए कार्यशील पूंजी की जरूरतों के लिए खर्च करेगी। शेष राशि का इस्तेमाल अन्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।
कौन है चावड़ा इंफ़्रा
चावड़ा इंफ़्रा कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में operations से 161.89 करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमाया था। जो वित्त वर्ष 2021-22 में 109.82 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 2020-21 में 91.24 करोड़ रुपए से अधिक है। वहीं, वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का profits 12.05 करोड़ रुपए रहा, जो वित्त वर्ष 2021-22 के 5.21 करोड़ रुपये से दोगुना से से अधिक है।
100 से अधिक परियोजनाओं को पूरा किया
कंपनी के बयान के मुताबिक, Chavda Infra ने 670.99 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 100 से अधिक परियोजनाओं को पूरा किया है। इनमें अहमदाबाद में residential projects जैसे स्ट्राफ्ट लक्सुरिया, शिवालिक पार्कव्यू और Shivalik Sharda Harmony शामिल हैं।
2012 में Mahesh Gunvantilal Chavda द्वारा स्थापित, कंपनी की सेवाएँ manufacturing process से लेकर योजना और designing से लेकर निर्माण और निर्माण के बाद की गतिविधियों तक फैली हुई हैं।