उत्तर प्रदेश में जल्द होने वाले विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तैयारियों के बीच आजाद समाज पार्टी के मुखिया और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सपा और बसपा के लिए लिए खतरे की घंटी बजा दी है. नगीना सांसद ने आज लखनऊ में एलान किया कि उपचुनाव में 10 सीटों पर आजाद समाज पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी.
चंद्रशेखर ने साफ़ तौर पर कहा कि वो किसी भी पार्टी के साथ तालमेल नहीं करेगी और सभी 10 की 10 सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार खड़े करेगी . चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इसके लिए पार्टी के पदाधिकारियों से बातचीत में फाइनल हुआ है कि उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों को मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा.
चंद्रशेखर आजाद की लखनऊ में आज इस घोषणा के बाद जानकारों का कहना है कि आजाद समाज पार्टी के उपचुनाव में उतरने से सपा और बसपा के दलित वोटों में सेंध लग सकती है. ऐसे में इन दोनों पार्टियों का उपचुनाव उनका खेल बिगड़ सकता है.
इधर उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी कमर कस ली है. ख़बरों के अनुसार कांग्रेस आगामी यूपी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. बता दें कि प्रदेश की कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, करहल, मिल्कीपुर, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मंझवा और सीसामऊ पर उपचुनाव होना है. इन रिक्त सीटों में 5 सपा के पास हैं तो एक-एक RLD-निषाद पार्टी हैं, वहीँ BJP के पास 3 सीटें हैं.