Site icon Buziness Bytes Hindi

चैंपियंस ट्रॉफी: टीम घोषित करने में देरी क्यों कर रहे हैं भारत और पाकिस्तान

ct

पाकिस्तान और दुबई में अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मेज़बान पाकिस्तान और भारत के अलावा सभी प्रतिभागी टीमों ने ICC की समय सीमा 12 जनवरी के मुताबिक अपनी अंतरिम टीमों का एलान कर दिया है जिसमें बाद में बदलाव भी किया जा सकता है जिसकी डेडलाइन 12 फरवरी है. BCCI ने तो ICC से टीम के एलान के लिए थोड़ी छूट मांगी है क्योंकि उसके एक दो खिलाडियों की फिटनेस समस्याएं हैं जिनपर वो नज़र रखे हुए लेकिन मेज़बान पाकिस्तान ने अभी तक टीम का एलान क्यों नहीं किया है ये बात अभी स्पष्ट नहीं हुई है क्योंकि पाकिस्तान के किसी भी संभावित खिलाडी को फिटनेस की समस्या नहीं है. पाकिस्तान को अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं, उसके बाद उसे एक त्रिकोणीय ODI टूर्नामेंट खेलना है.

टीम इंडिया की जहाँ तक बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए उसकी टीम में देरी की वजह बुमराह और कुलदीप यादव बताये जा रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ी एकदिवसीय टूर्नामेंट के लिए बड़ा महत्त्व रखते हैं. बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में समस्या आयी थी और उन्हें मैच के दौरान बाहर होना पड़ा था क्योंकि वो फिर गेंदबाज़ी करने नहीं आये थे, कहा जा रहा है कि उन्हें बैक स्पाज्म की समस्या आयी है, उनका स्कैन किया गया और उसकी रिपोर्ट न्यूज़ीलैण्ड भेजी गयी जहाँ उनकी बैक सर्जरी हुई थी. वहां से क्या रिपोर्ट आयी है इसके बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है. शनिवार को हुई बोर्ड मीटिंग के दौरान भी बुमराह की चोट पर कोई अपडेट नहीं आयी है, लेकिन जिस तरह उनकी फिटनेस अपडेट जारी करने में देरी हो रही उससे तो यही लगता है कि कोई समस्या ज़रूर है.

उधर कुलदीप भी पूरी तरह फिट नहीं बताये जा रहे हैं, दुबई की धीमी विकटों पर कुलदीप कारामद साबित होते रहे हैं, हेड कोच गंभीर भी चाहते हैं कि कुलदीप में टीम में हों. बता दें कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के सारे मैच दुबई में ही खेलने हैं. ऐसे में यही कहा जा रहा है कि इन दो गेंदबाज़ों की वजह से टीम की घोषणा में देरी हो रही है. वैसे बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल के मुताबिक टीम का एलान 19 जनवरी तक कर दिया जायेगा, जिसका मतलब है कि बुमराह और कुलदीप की फिटनेस पर तब तक पिक्चर पूरी तरह साफ़ हो चुकी होगी.

Exit mobile version