depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

चैंपियंस ट्रॉफी: सवालों के साथ टीम का एलान

आर्टिकल/इंटरव्यूचैंपियंस ट्रॉफी: सवालों के साथ टीम का एलान

Date:

अमित बिश्नोई
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कल भारतीय टीम की घोषणा हो गयी. कमोबेश टीम में वो सभी खिलाड़ी शामिल हैं जिनके बारे में सभी को पहले से मालूम था. इस टीम में वो खिलाडी भी शामिल हैं जो मौजूदा तौर पर फॉर्म में नहीं हैं और कई ऐसे खिलाड़ी बदकिस्मती से अपनी जगह नहीं बना पाए हैं जो इन दिनों ज़बरदस्त फॉर्म में हैं. कहने का मतलब टीम का चयन हालिया फॉर्म को देखकर नहीं बल्कि पिछले कारनामों और अनुभव के आधार पर किया गया है. टीम में कुछ नाम ऐसे भी हैं जिनकी फिटनेस पर ही बड़े सवाल हैं लेकिन मानकर चला जा रहा है कि उनकी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम को ज़रुरत है इसलिए कुछ आराम वाराम देकर उन्हें पूरी तरह फिट कर दिया जायेगा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतरिम टीम का एलान 12 जनवरी तक किया जाना था मगर BCCI ने ICC से थोड़ी मोहलत लेकर इसे 18 जनवरी को घोषित किया। अब ये एक हफ्ते की मोहलत क्यों ली गयी और इस दौरान फिटनेस पर सवालिया निशान वाले खिलाडियों पर क्या अपडेट आ गयी, इसका खुलासा टीम के एलान के बाद भी नहीं आया है.

ख़बरें तो ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही कई तरह की निकल कर आ रही थी, बातें ड्रेसिंग रूम से लीक होकर बाहर आ गयीं और बहुत से ऐसे सवाल उठा गयीं जिनके जवाब नहीं मिले हैं. पहले खबर आयी कि ये ख़बरें सरफ़राज़ ने लीक की हैं लेकिन बाद में तो यह भी खबर आयी कि इसमें हेड कोच गौतम गंभीर का भी हाथ है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट में बाहर बैठने और फिर टेस्ट रिटायरमेंट के मुद्दे पर गंभीर की नाराज़गी की खबरे भी सामने आईं. टीम देश वापस आयी तो और भी चीज़ें निकल सामने आयी. इतना तो साफ़ हो गया कि रोहित और गंभीर एक प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं, टीम बंटी हुई है, एक खेमा गंभीर का है तो दूसरा रोहित का. कल टीम की घोषणा का समय साढ़े बारह बजे तय था और जैसा कि हमेशा होता है कि टीम की घोषणा से ठीक पहले एक सरसरी बैठक होती है और उसमें चीज़ों को पूरी तरह से फाइनल कर दिया जाता है, मीडियाकर्मी क्या सवाल पूछ सकते हैं, उनके जवाबों की भी एक तरह से तैयारी होती है. लेकिन कल यह औपचारिक बैठक लगातार लम्बी होती चली गयी. आम तौर पर आधे घण्टे चलने वाली यह बैठक लगभग तीन घंटे चली और फिर उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम का एलान किया। यहाँ पर ख़ास बात यह है कि गंभीर कल की प्रेस कांफ्रेंस में नहीं दिखे।

प्रेस कांफ्रेंस से पहले तीन घंटे बैठक चलना अपने आप में इस बात को दर्शाता है कि टीम के चयन पर सहमति की जो बात कही जा रही है उतनी है नहीं। टीम कभी उस दिन नहीं चुनी जाती जिस दिन उसकी घोषणा करनी होती है, टीम पहले ही फाइनल हो जाती है और उसे मीडिया के सामने आकर सिर्फ पढ़कर सुनाना होता है. कल जिस तरह मीडिया कर्मी टीम जानने के इंतज़ार में घंटों बैठे रहे ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. उन्हें बार बार यह जानकारी दी जाती रही कि बस थोड़ा समय और लगेगा और यह समय थोड़ा थोड़ा करके ढाई घंटे और बढ़ गया. कल टीम की घोषणा में हुई देरी पर अब जो बात निकलकर सामने आयी है उसके मुताबिक गौतम गंभीर को झटकों का सामना करना पड़ा क्योंकि गौतम चाहते थे कि शुभमण की जगह हार्दिक पांड्या उपकप्तान बनें और गंभीर संजू सैमसन को भी टीम में चाहते थे जो इन दिनों प्रचंड फॉर्म में हैं लेकिन अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने गंभीर की इन दोनों मांगों को एक तरह से ठुकरा दिया, इन दोनों ने टीम इंडिया के भविष्य को देखते हुए शुभमण पर भरोसा जताया और संजू सेमसन की जगह ऋषभ पंत को तरजीह दी.

वैसे देखा जाय तो टीम अच्छी ही चुनी गयी है, बड़े नामों पर भरोसा इसलिए किया गया है क्योंकि उनके पास बड़े मुकाबलों का अनुभव होता है ऐसे में अक्सर तुलनात्मक रूप से कम अनुभवी प्लेयर को सजा भुगतनी पड़ती है भले वो क्यों न अच्छी फॉर्म में हो. संजू सैमसन की तरह करुण नायर भी एक और नाम है जिनका विजय हज़ारे के इस सीज़न में सौ से ज़्यादा का औसत है मगर उनकी भी टीम में जगह नहीं बनती क्योंकि बड़े खिलाडियों से बैटिंग आर्डर पैक है. यशस्वी ने ज़रूर टीम में अपनी जगह बना ली, भले ही उन्होंने अभी तक कोई एकदिवसीय नहीं खेला हो लेकिन बल्लेबाज़ी ज़बरदस्त कर रहे हैं. यहाँ पर वो संजू सैमसन और करुण नायर से ज़्यादा भाग्यशाली निकले। रोहित और विराट भले ही इन दिनों आउट ऑफ़ टच नज़र आ रहे हैं लेकिन फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी को आप इन दो खिलाड़ियों के बिना नहीं देख सकते। इस टीम में चिंता की जो बात है वो बुमराह और कुलदीप को लेकर है. बुमराह के बारे में कल की प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा ने सिर्फ इतना बताया कि उन्हें बताया गया है कि बुमराह को पांच हफ्ते का आराम दिया गया है, बाकी मेडिकल टीम ही उनके बारे में सही जानकारी रखती है. इसका मतलब रोहित भी बुमराह पर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं. कहा तो गया है कि इंग्लैंड के खिलाफ आखरी ODI बुमराह खेलेंगे ताकि उनकी मैच फिटनेस का आंकलन सही ढंग से हो सके. यह मैच 12 फरवरी को खेला जाना है और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फाइनल टीम की घोषणा 11 फरवरी को होनी है, इसका मतलब टीम में अगर कोई बदलाव करना है तो 11 फरवरी तक करना है, जिसका मतलब यह भी हुआ कि बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में जाना तो तय है. 12 फरवरी के मैच में उसका सिर्फ फिटनेस लेवल देखना है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. यानि 12 फरवरी के बाद भी अगर बुमराह की फिटनेस में कुछ कमी पायी जाती है तब भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले 10 दिन का समय है, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बुमराह के बगैर उतरा जा सकता है. अगर हम मान लें कि टीम इंडिया फाइनल में पहुँचती है तो बुमराह को ज़्यादा से ज़्यादा 40 ओवर की गेंदबाज़ी करनी होगी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुमराह के यह ओवर टीम इंडिया की सबसे बड़ी ज़रुरत होंगे।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सेंसेक्स में 600 अंकों से ज़्यादा की गिरावट

अमेरिकी टैरिफ नीतियों को लेकर नई चिंताओं के चलते...

करीब 5 साल में पहली बार RBI ने ब्याज दरों में कटौती की

भारतीय रिजर्व बैंक ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के...

ट्रम्प की टैरिफ चिंताओं के बीच सेंसेक्स, निफ्टी चौथे दिन भी लुढ़का

सोमवार को लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में गिरावट...

गाज़ा पर कब्ज़ा करना चाहते हैं ट्रम्प, नेतन्याहू ने योजना का किया स्वागत

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद...