Site icon Buziness Bytes Hindi

Bharat Jodo Yatra: केंद्र का राहुल से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ स्थगित करने का अनुरोध

bharat jodo yatra

राजस्थान में कामयाबी के बाद कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ आज हरियाणा में प्रवेश कर गई है जहाँ भारत यात्रियों का ज़ोरदार स्वागत किया गया। राहुल गांधी ने इस मौके पर कहा कि कोई भी ताकत इस यात्रा को नहीं रोक सकती है क्योंकि ये यात्रा देश के बेरोजगार युवाओं की, किसानों मजदूरों की, छोटे दुकानदारों की है। हरियाणा पहुँचने पर यात्रा में पार्टी के कई बड़े नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। राहुल गांधी ने अन्य ‘भारत यात्रियों’ के साथ आज हरियाणा के नूंह से अपनी पदयात्रा शुरू की। वहीँ केंद्र ने भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने का अनुरोध किया है.

यात्रा में कोविड नियमों का सख्ती से हो पालन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पत्र लिखकर राष्ट्रीय हित में भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने को कहा है. पत्र में कहा गया है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कोविड को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। यात्रा के दौरान मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग लागू किया जाए इसके साथ ही यह भी कहा है कि यात्रा में केवल टीकाकरण वाले लोग ही भाग लें और अगर कोविड प्रोटोकॉल संभव न हो पाए तो यात्रा को देशहित में स्थगित कर दिया जाय. स्वास्थ्य मंत्री के इस पत्र के जवाब में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने सवाल किया है कि क्या गुजरात चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया था. कांग्रेस नेता ने कहा कि दरअसल भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से केंद्र की भाजपा सरकार घबराई हुई है.

गेहलोत को फिर वापसी का यकीन

हरियाणा में यात्रा के प्रवेश के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नूंह में कहा राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा की शानदार कामयाबी के बाद हमने तय किया है कि जनता के बीच अब हर महीने कम से कम एक बार मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि जाएंगे। गेहलोत ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में कई ऐसी योजनाएं शुरू की हैं जो देश में कहीं नहीं हैं। गेहलोत ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि जनता राज्य में दोबारा कांग्रेस सरकार के पक्ष में फैसला सुनाएगी।

Exit mobile version