Site icon Buziness Bytes Hindi

CBSE कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा की डेटशीट हुई जारी


CBSE कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10 अगस्त, 2021 को Class 10th और 12th के इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा के साथ निजी छात्रों के लिए Datesheet जारी कर दी है । Class 10th के एग्ज़ाम 25 अगस्त, 2021 से शुरू होंगे और 08 सितंबर, 2021 को खत्म हो जाएंगे, जबकि Class 12th के एग्ज़ाम 25 अगस्त से शुरू होंगे और 15 सितंबर को खत्म हो जाएंगे। डेट शीट Official Website cbse.gov.in पर उपलब्ध है। 

Exam सुबह 10:30 बजे से स्टार्ट होगा और उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण छात्रों को सुबह 10 बजे किया जाएगा। प्रश्न पत्र सुबह 10:15 बजे दिये जाएंगे और पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा का समय/अवधि डेट शीट में परीक्षा के नाम के साथ दिया गया होगा ।

UP में School-College खोलने की करें तैयारी-सीएम योगी

CBSC Class- 10th की डेट शीट यहां CBSE Class 10th date sheet देख और उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

CBSC Class- 12th की डेट शीट यहां CBSE Class 12th date sheet देख और उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

खबर: बीएससी नर्सिंग में Admission के लिए अब देनी होगी नीट 2021

CBSE के वो छात्र जो सुधार परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं उन उम्मीदवारों के लिए पात्रता मानदंड भी साझा किए हैं । जिन Student को टेबुलेशन Policy के आधार पर पास किया गया था, अगर वे अपने अंकों से संतुष्ट नही हैं, या वो छात्र जिनके रिजल्ट कंपार्टमेंट श्रेणी में हैं, या ऐसे उम्मीदवार जिनके परिणाम की गणना नहीं हो पाई है, और वे लोग जो छह subjects में नियमित छात्र के रूप में Present हुए हैं, लेकिन पांच main subjects में से एक पेपर clear नहीं कर पाए हैं, ऐसे सभी students इन परीक्षाओं भाग ले सकते हैं।

स्कूलों/विद्यालयों को Admit Card Download करने की Date के बारे में सूचित किया जाएगा |

Exit mobile version