Major Accident in Punjab: पंजाब में भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें ट्रक और तेल कैंटर की चपेट में कार आ गई। इससे एक बच्चे सहित छह लोगों की मौके पर मौत हो गई है। घटना सुनाम के पास हुई। जहां पर कार को ट्रक समेत दो वाहनों ने चपेट में ले लिया। हादसे में मारे गए लोगों में दीपक जिंदल, नीरज सिंगला और उनके बेटे, विजय कुमार, लक्की कुमार और दवेश जिंदल की मौत हो गई।
पंजाब के सुनाम में सड़क हादसा
पंजाब के सुनाम में आज गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक नवजात बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले सभी लोग एक कार में सवार थे। सभी मालेरकोटला से सुनाम लौट रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह से पिचक गई। कार में फंसे लोगों को किसी तरह से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डाक्टरों ने दीपक जिंदल, नीरज सिंगला, लक्की कुमार, विजय कुमार और दवेश जिंदल को मृत घोषित कर दिया।
मालेरकोटला में बाबा हैदर शाह की दरगाह पर माथा टेककर सुनाम लौट रहे थे
जानकारी के अनुसार, सभी मालेरकोटला में बाबा हैदर शाह की दरगाह पर माथा टेककर अपने घर सुनाम लौट रहे थे। सुनाम के पास कार को ट्रक व तेल के कैंटर ने चपेट में ले लिया। कार दोनों वाहनों के बीच बुरी तरह से पिस गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कार को काटकर शवों को बाहर निकाला।