क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज भारत के साथ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के कार्यक्रम का एलान कर दिया है. पांच मैचों की टेस्ट श्रंखला का पूरा कार्यक्रम 46 दिनों का है जिसका पहला टेस्ट पर्थ में 22 नवंबर से शुरू होगा। बता दें कि इस शृंखला का एलान तो पहले ही हो गया था लेकिन तारीखों का एलान नहीं हुआ था, अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उसपर से पर्दा हटाते हुए पूरे दौरे की जानकारी उपलब्ध करा दी है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज पर्थ में 22 नवंबर से होगा जहाँ पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें एडिलेड पहुंचेगी जहां 6 से 10 दिसंबर के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. ये पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा यानि दिन रात का. ब्रिसबेन के गाबा पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. ये टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर के बीच होगा. चौथा टेस्ट बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा जो 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. सीरीज का आखरी टेस्ट सिडनी में न्यू ईयर टेस्ट के तौर पर होगा जो 2025 का पहला टेस्ट मैच होगा और 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 1991-92 के बाद खेली जाएगी.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की तारीखों के ऐलान करने के अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के साथ होने वाले अपने वनडे और T20 की सीरीज का भी ऐलान किया. पाकिस्तान से वनडे सीरीज 4 नवंबर से 10 नवंबर के बीच खेली जाएगी. जबकि तीन मैचों की T20 सीरीज के मैच 14, 16 और 18 नवंबर को खेले जाएंगे.