depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Sensex Share market Opening: आज बाजार की सपाट शुरुआत, Sensex 50 अंक बढ़ा

बिज़नेसSensex Share market Opening: आज बाजार की सपाट शुरुआत, Sensex 50 अंक...

Date:

Sensex Share market Opening: शुरुआती कारोबार में आज बाजार सपाट ढंग से कारोबार होता दिखाई दे रहा है। आज बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 63,142.28 अंकों और निफ्टी 18,721.60 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। आज शुरुआती कारोबार में वोडा-आइडिया के शेयर में पांच फीसद की तेजी जबकि टाटा केमिकल्स के शेयर में तीन फीसद की गिरावट दिखाई दे रही हैं।

ju1406


घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बुधवार को हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है। आज शुरुआती कारोबार में बाजार में सपाट ढंग से कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स 63,142.28 अंकों और नेशनल स्टाक एक्सचेंज निफ्टी 18,721.60 अंकों पर कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मोबाइल कंपनी वोडा-आइडिया शेयर में तेजी दिखाई दी।

ju1407

जबकि टाटा केमिकल्स शेयरों में तीन फीसद की गिरावट दिखाई दी है। निफ्टी में आज हिंडाल्को और जेएसडब्ल्यू शेयर टॉप गेनर के रूप में कारोबार कर रहे हैं। जबकि स्टेट बैंक शेयर फिलहाल टॉप लूजर के रूप में ट्रेड करते दिख रहा है। इससे पहले कल मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 418 अंकों की मजबूती के बाद 63,143 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मैक्स हेल्थकेयर का हुआ लखनऊ का सहारा अस्पताल

अभी सहारा श्री को दिवंगत हुए कितने दिन ही...

दिल्ली-मेरठ-गाज़ियाबाद RRTS कॉरिडोर पर सोलर प्लांट से पैदा होगी हर साल 50,000 यूनिट बिजली

Delhi-Meerut-Ghaziabad RRTS Corridor: दिल्ली-मेरठ-गाज़ियाबाद आरआरटीएस कॉरिडोर पर प्रायोरिटी सेक्शन...