वैसे तो पर्यावरण को लेकर हम सभी बहुत बड़ी – बड़ी बातें करते है , लेकिन ये कभी सोचा है कि सिर्फ बाते ही करते है या उसे गंभीरता से भी लेते हैं। ये तो आप सभी तो पता होगा प्लास्टिक पर्यावरण के लिए कितनी नुकसान दायक है, इसलिए इसके इस्तमाल पर रोक लगाने के लिए कानून भी बनाया गया है ,पर क्या कोई उस कानून को मान भी रहा है क्योकि प्लास्टिक का इस्तामल को अभी भी धड़ल्ले से किया ही जा रहा है । चाहे घर हो या दुकान हर जगह ही प्लास्टिक का भरपूर इस्तमाल किया जा रहा है।
आपको बता दे की बीते पिछले साल प्लास्टिक की चीजों को बनाने और बेचने पर सरकार ने पाबंदी लगा दी थी। इस पाबंदी का मतलब ये था कि न तो प्लास्टिक की चीजें बनेगी न ही उनका आयात होगा और ना ही उसका इस्तमाल किया जायेगा। क्योकि प्लास्तिक पर्यावरण के लिए एक खतरा सा बन चुकी है , पर लोगो को प्लास्टिक की चीजों की इतनी आदत सी हो चुकी है कि उनके लिए ये छोड़ना काफी मुश्किल का हो रहा है। फिर चाहे ऑफिस हो या घर की रसोई हर जगह आपको प्लास्टिक सा सामान मिल ही जायेगा, लेकिन क्या आपको पता है ये हमारे पर्यावरण के लिए जहर है।
ये सिर्फ इंसानों के लिए ही खतरनाक नहीं है बल्कि जानवरों के लिए भी हैं। अकसर ऐसा होता है कि जानवर जमीन में पड़ा कुछ खाते है जिसके साथ वो प्लास्टिक भी खा जाते है , जिसकी वजह से उन्हें कई सारी बीमारियां लग जाती है । इतना ही नहीं ये इतनी खतरनाक होती है की मिट्टी में सालों साल पड़े करने के बाद भी गलती नहीं है और मट्टी की गुणवत्ता को खराब कर देती है । इनसे सिर्फ जानवरो को ही नहीं बल्कि इंसानी जिंदगियों को भी काफी खतर है। अगर आप कभी किसी कूड़ेदान में देखे तो आपको सबसे ज्यादा प्लास्टिक ही नजर आएगी । और आपको पता है यही कचरा नालों से बहकर नदियों तक पहुंचता है। तो सोचिए ये हमारे लिए कितना खतरनाक हो सकता है। इसलिए करोड़ों के खर्च करके इन कचरों को नदियों से निकालने का काम किया जा रहा है, ताकि हमारे जीवन को सुरक्षित किया जा सके।