Tata Motors Altroz cng: टाटा मोटर्स Tata Motors ने अपनी हैचबैक कार अल्ट्रोज Altroz cng का CNG मॉडल पेश किया। बता दें कि कार की शोरूम कीमत 7.55 लाख रुपए से शुरू है।
टाटा मोटर्स ने आज सोमवार को यह जानकारी देते हुए एक बयान जारी किया है। जिसमें टाटा मोटर्स ने कहा कि अल्ट्रोज ICNG 7.55 लाख रुपए और 10.55 लाख रुपए के (शोरूम कीमत) के बीच छह मॉडलों में उपलब्ध होगी।
जारी बयान के अनुसार, Altroz cng गाड़ी ‘ट्विन-सिलेंडर’ सीएनजी तकनीक और अन्य प्रकार की नई लेटेस्ट उन्नत सुविधाओं से लैस है। इन सुविधाओं में इलेक्ट्रिक सनरूफ, वॉयस-असिस्टेड, वायरलेस चार्जर के अलावा एयर प्यूरिफायर सिस्टम भी है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्विन-सीएनजी सिलेंडर सुरक्षा वॉल्व और पाइप के साथ लगेज एरिया के नीचे बनाया गया हैं। जिससे नुकसान का जोखिम ना के बराबर होगा।
ग्राहकों मिलेगी किफायती और पर्यावरण अनुकूल यात्रा
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के एमडी शैलेश चंद्रा ने बताया कि आजकल ग्राहक किफायती और पर्यावरण के अनुकूल यात्रा का अनुभव करना चाहते हैं। इसलिए ही वो CNG की व्यापक उपलब्धता के कारण इसको वैकल्पिक ईंधन के रूप में चुन रहे हैं। टाटा मोटर्स ने पिछले साल जनवरी में टियागो और टिगोर जैसी अपनी कारों का CNG वैरिएंट बाजार में उतारा था। जो कि काफी पसंद किया गया था।