Signature Global: सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) के शेयर आज बुधवार को लगभग 16 प्रतिशत बढ़कर लिस्टेड हुए हैं। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस 385 रुपए रखा था। सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) के शेयर बीएसई पर आज के आईपीओ मूल्य से 15.58 फीसदी अधिक यानी 445 रुपए पर खुले। जिसके बाद कंपनी का शेयर 17.16 फीसदी बढ़कर 451.10 रुपए पर पहुंच गए।
रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) का शेयर बुधवार को 385 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले लगभग 16 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ।
कितना है शेयर प्राइस?
सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) का स्टॉक आज बीएसई पर आईपीओ प्राइस से 15.58 प्रतिशत अधिक 445 रुपए पर शुरू हुआ और बाद में कंपनी का शेयर 17.16 फीसदी उछलकर 451.10 रुपए पर पहुंच गया। एनएसई पर कंपनी का स्टॉक 15.32 प्रतिशत की उछाल के साथ 444 रुपए पर लिस्ट हुआ। कंपनी का एमकैप 6,280.83 करोड़ रुपए है।
क्या था आईपीओ ऑफर?
सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) का आईपीओ बीते कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बंद हो गया था। यह ऑफर 730 करोड़ रुपए का था। शुक्रवार यानी सदस्यता के अंतिम दिन कंपनी के आईपीओ को संस्थागत निवेशकों की भागीदारी के कारण 11.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
इस आईपीओ में कंपनी ने 603 करोड़ रुपए तक का शेयर फ्रैश इश्यू और 127 करोड़ रुपए के शेयर की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के माध्यम से की थी। कंपनी ने ऑफर के लिए प्राइस बैंड 366-385 रुपए प्रति शेयर रखा था।