depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

सेंसेक्स ने 53 हजार के अंक को छुआ

बिज़नेससेंसेक्स ने 53 हजार के अंक को छुआ

Date:


सेंसेक्स ने 53 हजार के अंक को छुआ

मुंबई: आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 53,057.11 का ऑलटाइम हाई छुआ। लेकिन दिन के सेकेंड ऑफ में बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ता दिखा और बाजार नें अपनी सारी बढ़त खो दी। कारोबार के अंत में बाजार उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ।

सेंसेक्स 14.25 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 52588.71 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 26.30 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 15772.80 के स्तर पर बंद हुआ है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 14.25 अंक चढ़कर 52588.71 अंक पर रहा। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(एन एस ई) का निफ्टी 26.30 अंक बढ़कर 15772.80 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.33 प्रतिशत उठकर 22493.26 अंक पर और स्मॉल कैप 0.83प्रतिशत बढ़कर 25060.31 अंक पर रहा।

बीएससी के अधिकांश समूह मामूली बढ़त में रहे जिसमें कैपिटल गुड्स 1.98 फ़ीसदी, पावर 1.17 फीसदी, इंडस्ट्रियल 1.35 फ़ीसदी, आईटी 0.71फीसदी और टेक 0.61प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वाले समूहों में रियलिटी 0.75 फीसदी, बैंकिंग 0.32 प्रतिशत और वित्त 0.11 शामिल है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शेयर बाजार में मित्रों देखा गया जहां जापान का निक्की 3.12 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.29 प्रतिशत तथा चीन का शंघाई कंपोजिट 0.82 फीसदी चढ़ गया वही हांगकांग का हैंगसेंग 0.63फीसदी और जर्मनी का डेक्स 0.09 प्रतिशत टूट गया।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

कारों की थोक बिक्री में 11 फीसदी की बढ़ोतरी

उद्योग संगठन सियाम ने मंगलवार को यह जानकारी देते...

कल तीन बजे निर्वाचन आयोग करेगा चुनावी तारीखों का एलान

निर्वाचन आयोग को दो चुनाव आयुक्त मिलते ही अब...

बायजूस संकट, बंद हुए रीजनल ऑफिस, कर्मचारी गए वर्क फ्रॉम होम

ऑनलाइन एजुकेशन देने एडटेक कंपनी बायजूस के पास नकदी...

चुनावी आयोग ने अपलोड किया इलेक्टोरल बांड का डाटा

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक चुनाव आयोग ने...