depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

रिलायंस में बिकवाली से 314.33 प्वाइंट फिसला

बिज़नेसरिलायंस में बिकवाली से 314.33 प्वाइंट फिसला

Date:


रिलायंस में बिकवाली से 314.33 प्वाइंट फिसला

मुंबई: कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स ऊंचाई से 314.33 प्वाइंट फिसलकर 52500 के करीब बंद हुआ. निफ्टी में भी लगभग 100 अंकों की गिरावट रही और यह 15800 के नीचे लुढ़ककर बंद हुआ. सेंसेक्स पर सभी बैंकिंग शेयरों और रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक में बिकवाली रही. निफ्टी सेक्टरल इंडिसेज की बात करें तो निफ्टी आईटी और निफ्टी एफएमसीजी को छोड़कर अन्य इंडिसेज गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक निफ्टी मेटल इंडिसेज में 2.85 फीसदी की गिरावट रही.

कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स और निफ्टी 50 गिरावट के साथ बंद हुए. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52,782.21 प्वाइंट पर खुला था और 52,816.31 प्वाइंट तक पहुंचा था. इसके बाद सेंसेक्स में कारोबार बंद होने पर यह 0.51 फीसदी यानी 271.07 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,501.98 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर आज महज 8 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 22 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर सभी बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही

.
निफ्टी 50 की बात करें तो यह 0.64 फीसदी यानी 101.70 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,767.55 पर बंद हुआ. निफ्टी पर टाटा कंज्यूमर, नेस्ले इंडियाऔर ओएनजीसी समेत 9 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 41स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए.

बीएसई सेंसेक्स पर आज के कारोबारी दिन में सबसे अधिक खरीदारी एनटीपीसी और नेस्ले इंडिया के शेयरों में रही. एनटीपीसी 1.61 फीसदी की तेजी के साथ 119.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ. एनटीपीसी के बाद सेंसेक्स पर नेस्ले इंडिया और ओएनजीसी बैंक में सबसे अधिक खरीदारी रही. नेस्ले इंडिया 1.48 फीसदी की तेजी के साथ 17491.65 रुपये और ओएनजीसी 1.04 फीसदी की तेजी के साथ 126.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक बिकवाली पॉवरग्रिड और इंडसइंड बैंक के शेयरों में रही. पॉवरग्रिड 1.89 फीसदी की गिरावट के साथ 242.10 रुपये और इंडसइंड 1.89 फीसदी की गिरावट के साथ 1014.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद रिलायंस 1.69 फीसदी की गिरावट के साथ 2211.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अकासा ने शुरू की अंतर्राष्ट्रीय उड़ान

घरेलू एयरलाइन अकासा एयर ने आज अपनी पहली इंटरनेशनल...

SRH ने 20 ओवरों में जड़ दिए 277 रन

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों...

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत

बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की...

MI पर इस जीत से GT को कुछ अलग ही ख़ुशी मिली

2022 के सीजन में हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान...