depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

STT: लक्ष्य से ज्यादा मिलेगा प्रतिभूति लेनदेन टैक्स, पहली छमाही में मिले 14,000 करोड़ रुपए

बिज़नेसSTT: लक्ष्य से ज्यादा मिलेगा प्रतिभूति लेनदेन टैक्स, पहली छमाही में मिले...

Date:

Securities transaction tax: चालू वित्त वर्ष में प्रतिभूति लेनदेन कर (STT) से सरकार को मिलने वाला राजस्व बजट अनुमान के पार जा सकता है। अप्रैल से सितंबर में सरकारी खजाने में सालाना अनुमान के 50 प्रतिशत से अधिक एसटीटी आ चुका है। वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के मुताबिक अंतरिम आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में एसटीटी के मद में करीब 14,000 करोड़ रुपए आ चुके हैं। पूरे साल में 27,625 करोड़ रुपए पाने का लक्ष्य रखा है। यानी आधे से अधिक रकम पहले आ चुकी है।

नए निवेशक आने से ट्रेडिंग गतिविधियों में तेजी आई

प्रतिभूति लेनदेन कर राजस्व में वृद्धि मुख्य रूप से शेयर बाजार में तेजी और वायदा एवं विकल्प सौदों की बिक्री पर एसटीटी की दरें बढ़ाने से हुई है। इसी के साथ नए निवेशक आने से ट्रेडिंग गतिविधियों में तेजी आई है। इसका एसटीटी संग्रह बढ़ाने में योगदान रहा है। पिछले कुछ सालों के कर संग्रह के रुझान को देखते हुए अधिकारियों को लगता है कि केंद्र के कुल कर राजस्व में प्रतिभूति लेनदेन कर योगदान अच्छा खासा रहेगा। उन्होंने बताया कि स्टॉक एक्सचेंजों पर नकद एवं डेरिवेटिव्स श्रेणियों में नए निवेशक आने से एसटीटी जुटान में इजाफा हुआ है।
2023 के बजट में वायदा और विकल्प सौदों की बिक्री पर एसटीटी दर में 25-25 प्रतिशत इजाफा कर दिया था। नया नियम 1 अप्रैल से लागू हुआ था। कर की बढ़ी दर के बाद सौदे की मात्रा में कमी नहीं आई। उलटे सौदे बढ़े ही हैं। इसके अलावा 8 महीने में करीब 1 करोड़ नए निवेशकों के जुड़ने से भी कर संग्रह बढ़ने का अनुमान लगाया है।

पहली छमाही के बाद बाजार का सबसे अच्छा प्रदर्शन

अप्रैल से सितंबर 2023 के दौरान निफ्टी में करीब 13 प्रतिशत, निफ्टी मिडकैप में 35 प्रतिशत और स्मॉल कैप में 42 प्रतिशत तेजी आई है। वित्त वर्ष 2021 की पहली छमाही के बाद बाजार का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है। विशेषज्ञों ने बताया कि बाजार में तेजी और रिकॉर्ड संख्या में कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम आने से शेयरों की खरीद-बिक्री में भी इजाफा हुआ है, जिससे एसटीटी संग्रह में वृद्धि हुई है।
अधिकारी ने संकेत दिए कि चालू वित्त वर्ष के लिए संशोधित अनुमान में वृद्धि हो सकती है और अगले वित्त वर्ष के लिए संग्रह के लक्ष्य में इजाफा होने की संभावना है।

पिछले 3-4 साल से यही स्थिति है। वित्त वर्ष 2023 में 20,000 करोड़ रुपए के बजट अनुमान के मुकाबले 24,960 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। मगर बाद में लक्ष्य संशोधित करते हुए 25,000 करोड़ रुपए कर दिया गया। वित्त वर्ष 2022 में संग्रह के आंकड़ों में कई गुना वृद्धि दर्ज की गई थी। उस साल केंद्र का बजट अनुमान 12,500 करोड़ रुपए था। जबकि वास्तविक प्राप्ति 23,191 करोड़ रुपए रही।

निफ्टी और सेंसेक्स लगातार नई ऊंचाई छू रहे

निफ्टी और सेंसेक्स लगातार नई ऊंचाई छू रहे हैं। ऐसे में अर्थव्यवस्था की बुनियादी सेहत पर असर के बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि इससे पता चलता है कि बड़े उद्योग और सूचीबद्ध कंपनियां अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इसलिए छोटे निवेशक बिल्कुल आश्वस्त दिख रहे हैं। सरकार शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में वृद्धि से आश्वस्त है। इसमें कॉरपोरेशन एवं व्यक्तिगत कर दोनों शामिल हैं और 18 सितंबर तक इसमें 23.5 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related