depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

एक महीने में ही सी-प्लेन सर्विस ने तोडा दम

बिज़नेसएक महीने में ही सी-प्लेन सर्विस ने तोडा दम

Date:


एक महीने में ही सी-प्लेन सर्विस ने तोडा दम

नई दिल्ली: देश में पहली सी-प्लेन सर्विस के उद्घाटन के अभी एक महीने भी नहीं हुए हैं कि इस बीच इसे रोकना पड़ा है। सी-प्लेन को दरअसल मेंटेनेंस के लिए मालदीव भेजा गया है।

31 अक्टूबर को पीएम ने किया था उद्घाटन
पिछले महीने 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट से केवडिया स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच देश के पहले सी-प्लेन सर्विस का उद्घाटन किया था। इस सेवा को फिलहाल करीब दो हफ्तों के लिए बंद कर दिया गया है।

मालदीप भेजा गया विमान
एक रिपोर्ट के अनुसार 19 सीटों वाले ट्वीन ऑटर-300 विमान को शनिवार को मालदीव भेजा गया। ये विमान मालदीव की एक कंपनी की संपत्ति है। भारत में इसे स्पाइसजेट के अंतर्गत आने वाली कंपनी ‘स्पाइस शटल’ चला रही है। स्पाइस जेट ने सी-प्लेन को मालदीव आइलैंड एविएशन सर्विसेस (MIAS) से लीज पर ये विमान लिया है।

सर्विस के लिए भेजा गया प्लेन
स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि सी-प्लेन सर्विस को फिलहाल रोक दिया गया है। दरअसल, सी-प्लेन के फ्लाइंग घंटे खत्म होने की वजह से उसे सर्विसिंग चाहिए, जिसके लिए उसे मालदीव भेजा गया है। इसके वापस आते ही सी-प्लेन सर्विस को वापस शुरू कर दिया जाएगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

डूंगरपुर मामले में आज़म खान को सात साल की सजा

रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने डूंगरपुर मामले में...

कांग्रेस ने अब किया किसान न्याय गारंटी का एलान

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा...

लोकतंत्र और संविधान बचाने का ये आखरी मौका, खड़गे

निर्वाचन आयोग द्वारा आम चुनाव की घोषणा पर प्रतिक्रिया...