depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET
Home बिज़नेस SBI report: बैंकिंग सेक्टर को लेकर SBI की रिपोर्ट में खुलासा, 9...

SBI report: बैंकिंग सेक्टर को लेकर SBI की रिपोर्ट में खुलासा, 9 साल में बदला बैंकिंग कारोबार

0
28
t201 6

SBI report: बैंकिग सेक्टर में कारोबार को लेकर SBI ने एक रिपोर्ट जारी की है। SBI report में खुलासा किया गया है कि बैकिंग सेक्टर में 9 साल में बड़ा बदलाव हुआ है। बैंकिंग सेक्टर कारोबार में 63 सालों में इतना विकास नहीं हुआ जितना कि पिछले 9 सालों में हुआ है।

SBI report के अनुसार मार्च 2014 से लेकर वर्ष 2023 के मार्च तक बैंकों ने ऋण देने व जमा लेने के मामले में 187 लाख करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। SBI report में कहा है कि वर्ष 1951 से लेकर मार्च, 2014 तक बैंकों ने 142 लाख करोड़ रुपए का कारोबार किया। जिसमें ऋण देने से लेकर जमा लेने का कारोबार शामिल है।

बैंको ने किया 9 साल में 187 लाख करोड़ रुपए का कारोबार

SBI report की माने तो मार्च 2014 से साल 2023 के मार्च तक बैंकों ने लोन देने व जमा लेने के मामले में 187 लाख करोड़ रुपए का कारोबार किया है। SBI report के मुताबिक बैंकों ने पिछले नौ साल में 63 सालों के मुकाबले 1.3 गुना अधिक कारोबार किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बैंकिंग सेक्टर के विकास से पता चलता है कि भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ोतरी की ओर है। SBI ने report में कहा है कि बैंकिंग सेक्टर की स्थिति मजबूत हो रही है और अब असुरक्षित लोन कम होते जा रहे हैं।

पहले के मुकाबले लिया जा रहा अधिक लोन

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी से बैंकों से पहले के मुकाबले अधिक लोन लिया जा रहा है। साल 2022 से बैंकों से लिए जाने वाले लोन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। साल 2022 से लेकर इस साल सितंबर तक बैंकों में होने वाले जमा में 13.2 फीसद की बढ़ोतरी रही जबकि बैंकों के लोन में 20 फीसद बढ़ोतरी है।

त्योहारी सीजन पर बढ़ेगी लोन की मांग

त्योहारी सीजन की वजह से अभी लोन की मांग में तेजी रहेगी। SBI report के मुताबिक 98 फीसद पर्सनल लोन 50,000 रुपए या इससे अधिक रकम के हैं। सिर्फ दो प्रतिशत लोन 50,000 रुपए से कम वाले होते हैं। ये दो प्रतिशत वाले लोन अधिक असुरक्षित होते हैं। पर्सनल लोन में सबसे अधिक हिस्सेदारी हाउसिंग और ऑटो लोन की है। दोनों लोन की अवधि बड़ी होती है और ये सुरक्षित लोन माने जाते हैं।