Share market, Sensex Opening: आज मंगलवार को शेयर बाजार कारोबार की शुरुआत सुबह 9.18 मिनट पर हुई। कारोबार की शुरूआत में बीएसई सेंसेक्स 314 अंकों या 0.47% बढ़कर 66,481 अंकों पर कारोबार करता दिखा। जबकि एनएसई निफ्टी 84 अंकों (0.43%) की बढ़त के साथ 19,816 अंकों के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
एनएसई निफ्टी 84 अंकों की बढ़त के साथ 19,816 अंकों के स्तर पर
वैश्विक बाजारों में तेजी को देखते हुए एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस शेयरों की अगुवाई में मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का रुख दिखाई दिया। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सुबह बीएसई सेंसेक्स 314 अंक या 0.47% बढ़कर 66,481 अंकों पर पहुंच गया। जबकि एनएसई निफ्टी 84 अंकों की बढ़त के साथ 19,816 अंकों के स्तर पर कारोबार करता रहा था।
सेंसेक्स की कंपनियों में से टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक बढ़त के साथ खुले हैं। जबकि एलएंडटी, एचयूएल और टीसीएस गिरावट के साथ खुले। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग आज लाभ में हैं। अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ था।
वैश्विक तेल ब्रेंट क्रूड 0.01 प्रतिशत गिरावट के साथ 89.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 593.66 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।