depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Google India Event 2023: भारत में बनेगा Pixel सीरीज के स्मार्टफोन

इंटरनेशनलGoogle India Event 2023: भारत में बनेगा Pixel सीरीज के स्मार्टफोन

Date:

Google For India Event 2023: भारत में अब Pixel सीरीज के स्मार्टफोन बनाए जाएंगे। Google ने इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर की है। जिसमें कहा है कि Pixel सीरीज के स्मार्टफोन का निर्माण अब भारत में किया जाएगा। इसमें Pixel 8 भी शामिल होगा।
Google For India का इवेंट आज गुरुवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हो रहा है। यह गूगल का 9th इवेंट एडिशन है। इवेंट के दौरान कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने घोषणा की है कि सर्च इंजन कंपनी गूगल भारत में अब Pixel सीरीज के स्मार्टफोन को मैन्यूफेक्चर करेगी। जो 2024 से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (डिवाइस व सर्विसेज) रिक ओस्टरलोह ने इस मौके पर कहा कि गूगल भारत में फोन बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय निर्माताओं के साथ व्यापारिक अनुबंध के तहत पार्टनरशिप करेगी। ओस्टरलोह ने कहा कि गूगल फॉर इंडिया कार्यक्रम में ये घोषणा करते हुए उनको खुशी हो रही है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हम भारत में गूगल पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन का निर्माण जल्द ही शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने ये घोषणा केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में की।

प्रीमियम स्मार्टफोन के मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर india

गूगल के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत वास्तव में Android के लिए विशेष स्थान रखता है। भारत से मिली सीख से ही Google को Android बेहतर बनाने में मदद की है। अब Google का Android सभी की पहुंच में होगा।

भारत में Pixel 8 और Pixel Watch 2 को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। भारत 2022 में 50 फीसद से अधिक वृद्धि के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन के मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर है। गूगल के इस डिजिटल प्रगति मिशन का उद्घाटन केंद्रीय तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया। इस मिशन के साथ लोगों की डिजिटल पहुंच आसान हो सकेगी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Amit Shah in Telangana: अमित शाह ने BRS पर साधा निशाना, KCR सरकार को बताया भ्रष्ट

Amit Shah in Telangana: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने...

यूपी की Yogi सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट, बिजली आपूर्ति और अयोध्या पर फोकस

उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान आज यूपी...