depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Festive Season: फेस्टिव सीजन में महंगाई से राहत, सरकारी ऐलान इन चीजों के नहीं बढ़ेंगे दाम

बिज़नेसFestive Season: फेस्टिव सीजन में महंगाई से राहत, सरकारी ऐलान इन चीजों...

Date:

Inflation Amid Festive Season: देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने में दो दिन शेष बचे हैं। रविवार से फेस्टिवल सीजन की शुरूआत हो जाएगी। ऐसे में रसोई की और फेस्टिव सीजन के दौरान खपत होने वाले खाद्य पदार्थों जैसे तेल, आटा और चीनी सहित कई चीजों के दाम नहीं बढ़ेंगे।त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले सरकार ने बड़े फैसले किए हैं। जिसके चलते कुछ चीजों के दाम स्थिर रहने के संकेत दिए गए हैं। सरकार के इस फैसले से आम जनता को बड़ी राहत की उम्मीद है।

खाने-पीने की कई वस्तुएं सस्ती होने के संकेत

फेस्टिव सीजन में आम जनता को सरकार ने राहत दी है। इस दौरान रसोई और खाने-पीने की कई वस्तुएं सस्ती होने के संकेत मिल रहे हैं। फेस्टिव सीजन में चावल, आटा, तेल, दाल और चीनी की कीमतों में इजाफा नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने इनकी आपूर्ति पूरा करने और महंगाई कंट्रोल करने को बड़े फैसले लिए हैं। सरकार ने इन सामानों के एक्सपोर्ट पर बैन लगाया है। इसके अलावा स्टॉक ​होल्डिंग लिमिट लगा दी है। इसके अलावा बाजार में गेहूं, चावल, चना और प्याज को उतारने का फैसला किया है। सरकार के इन फैसलों का लाभ त्योहारों में आम जनता को होगा।

इन चीजों के दाम में मिलेगी राहत

फेस्टिव सीजन के दौरान सबसे अधिक खपत आटा, चीनी और तेल की होती है। ऐसे में रिपोर्ट और एक्सपर्ट्स के अनुसार, आमतौर पर त्योहारों का सीजन आने पर चीनी सहित खाने-पीने की चीजों की कीमतें आसमान पर पहुंचती हैं। लेकिन इस बार ये कीमतें नहीं बढ़ेंगी। गेहूं आटा, बेसन, डेयरी सामान, खाना पकाने का तेल और चीनी कीमतें स्थिर रहने की उम्मीद है।

चीनी आपूर्ति पूरी करने के लिए जरूरी कदम

देश में चीनी आपूर्ति में कमी आई है। एक्सपर्ट का मानना है कि त्योहारी सीजन पर दाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सरकार चीनी के नए स्टॉक को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। दिवाली के दौरान चीनी के दाम में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है। वहीं, पर्याप्त स्टॉक से आपूर्ति व्यवस्थित रहेगी।

डेयरी प्रोडक्ट स्थिर

रिपोर्ट के मुताबिक, पराग मिल्क फूड्स मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षाली शाह ने कहा कि पिछले साल तेज बढ़ोतरी के बाद से दूध की कीमतें स्थिर हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारों के कारण दूध, घी और अन्य डेयरी उत्पाद की खपत अधिक होती है। ऐसे में इसकी कीमत में बढ़ोतरी होने की उम्मीद नहीं है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related