depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

X: नया सब्सक्रिप्शन मॉडल, अब X यूजर्स को लाइक और रिपोस्ट के लिए चुकानी पड़ेगी कीमत

इंटरनेशनलX: नया सब्सक्रिप्शन मॉडल, अब X यूजर्स को लाइक और रिपोस्ट के...

Date:

X News Update: एक्स अब नया सब्सक्रिप्शन मॉडल जारी करेगा। इसके लिए X यूजर्स को लाइक और रिपोस्ट के लिए कीमत चुकानी होगी। नए सब्सक्रिप्शन मॉडल को ‘नॉट अ बॉट’ नाम दिया है। जिसमें यूजर्स से दूसरे के अकाउंट पर किए पोस्ट को लाइक या रिपोस्ट करने के लिए कीमत लेने का प्रावधान होगा।

बुनियादी सुविधाओं के लिए एक डॉलर वार्षिक शुल्क

एलन मस्क ने अक्तूबर 2022 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) को खरीदा था। जिसके बाद से X में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। सबसे पहले इस सोशल प्लेटफॉर्म का नाम बदलकर ट्विटर से X एक्स कर दिया गया। इसके बाद अब नया सब्सक्रिप्शन मॉडल जारी किए जाने की तैयारी है। इसके तहत बुनियादी सुविधाओं के लिए एक डॉलर वार्षिक शुल्क लगाया जाएगा।

X के नए सब्सक्रिप्शन मॉडल को ‘नॉट अ बॉट’ नाम दिया है। जिसमें X यूजर्स से दूसरे के अकाउंट पर किए गए X पोस्ट को लाइक या रिपोस्ट करने के लिए शुल्क ​लिए जाने की तैयारी है। X केे इस नए सब्सक्रिप्शन मॉडल को पेश करने का उद्देश्य बॉट्स और स्पैमर्स से मुकाबला करना है। बॉट एलन मस्क के लिए विवादास्पद मुद्दा रहा है।

जाने कितना लगेगा सब्सक्रिप्शन शुल्क

प्रत्येक देश की विनिमय दर के आधार पर X ने सब्सक्रिप्शन शुल्क तय किया है। नए सब्सक्रिप्शन मॉडल के लागू होने पर भारत में X यूजर्स को सब्सक्रिप्शन शुल्क के रूप में 83.23 रुपए देने होंगे। इसके अलावा चीन को 7.30 यूआन, जापान को 149.68 येन, रूस को 97.52 रुबल X सब्सक्रिप्शन शुल्क के तौर पर देना पड़ेगा।

X ने बताया कि नया मॉडल सबसे पहले न्यूजीलैंड और फिलीपींस में लागू किया जाएगा। इस परीक्षण में, मौजूदा X यूजर्स प्रभावित नहीं होंगे। लेकिन जो नए यूजर्स जो सदस्यता नहीं लेना चाहते हैं वे केवल पोस्ट या वीडियो देख सकेंगे और अकाउंट को फॉलो कर सकेंगे।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related