depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

मूडीज ने अब 11 भारतीय कंपनियों की रेटिंग भी घटाई

बिज़नेसमूडीज ने अब 11 भारतीय कंपनियों की रेटिंग भी घटाई

Date:


मूडीज ने अब 11 भारतीय कंपनियों की रेटिंग भी घटाई

नई दिल्ली: भारत की सॉवरेन रेटिंग घटाने के एक ही दिन बाद मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने मंगलवार को 11 कंपनियों की रेटिंग भी गिरा दी। इनमें टीसीएस और इनफोसिस समेत आठ नॉनफाइनेंशियल कंपनियां और तीन बैंक एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और एक्जिम शामिल हैं। मूडीज ने कहा है कि कोरोनावायरस महामारी के चलते बिजनेस में पहुंची बाधा और भारत की सॉवरेन रेटिंग घटाने घटाए जाने के कारण ही इन कंपनियों की रेटिंग भी नीचे की गई है। सोमवार को मूडीज ने 22 साल में पहली बार भारत की रेटिंग घटाते हुए बीएए3 कर दी थी। यह निवेश ग्रेड में सबसे निचली रैंकिंग है। इसके नीचे की रैंकिंग को जंक माना जाता है।

जिन आठ नॉनफाइनेंशियल कंपनियों की रेटिंग घटाई गई है उनमें ओएनजीसी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड, ऑयल इंडिया लिमिटेड, इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड, पेट्रोनेट एलएनजी, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस शामिल हैं। इन सबका आउटलुक भी निगेटिव रखा गया है। मूडीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की रेटिंग तो नहीं घटाई लेकिन उसका आउटलुक स्थिर से बदलकर निगेटिव कर दिया है।

जहां तक बैंकों की बात है तो मूडीज ने एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के फॉरेन करेंसी डिपॉजिट की रेटिंग बीएए3 कर दी है जो पहले बीएए2 थी। यही स्थिति एक्जिम बैंक की भी है। मूडीज ने बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की फॉरेन करेंसी डिपॉजिट रेटिंग बीएए3 को भी समीक्षा के अधीन रखा है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार

मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट में खुले। सुबह...

RCB को मिली जीत, शिखर की कप्तानी पर उठे सवाल

पहले आईपीएल खिताब की आज तक तलाश कर रही...

सरकारी बैंकों से सरकार को होने वाली है 15,000 करोड़ रुपये की कमाई

देश 12 सरकारी बैंकों से केंद्र सरकार को मोटी...