depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Health Insurance plan का चयन करने से पहले रखे इन बातों का ध्यान, कभी नहीं खाएंगे मात

बिज़नेसHealth Insurance plan का चयन करने से पहले रखे इन बातों का...

Date:

नई दिल्ली। आज Health Insurance हर किसी के लिए जरूरी है। स्वास्थ्य चिकित्सा की बढ़ती कीमतों और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी की वजह से हम सभी अच्छे मेडिकल संस्थानों का चयन करते हैं और उनकी कीमतें काफी ज्यादा होती हैं। इसलिए सभी के लिए Health Insurance बेहद जरूरी है। बिना सही Health Insurance के हमें अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए काफी ज्यादा कीमतें चुकानी पड़ती हैं और कई बार हमें ये समस्याएं आर्थिक परेशानियों में भी डाल देती हैं।

अन्य प्लान से इसकी तुलना जरूरी

किसी भी Health Insurance plan का चयन करने से पहले अन्य प्लान से इसकी तुलना करना बेहद जरूरी है। इस तरह आप अपने बजट और आवश्यकताओं के अनुसार सही प्लान का चयन कर सकते हैं। बाजार में इस समय कई सारे Health Insurance प्लान उपलब्ध हैं और हर प्लान की अपनी खूबियां, सीमाएं और कीमत होती है। इस तरह कई प्लान की आपस में तुलना करके आप अपने लिए एक सही Health Insurance Plan का चयन कर सकते हैं। अपने लिए सही प्लान का चयन करते समय आपको नीचे बताए गए पैरामीटर पर ध्यान देना जरूरी है।

ओवरऑल सम इंश्योर्ड चेक करना बेहद जरूरी

अपने लिए Health Insurance Plan का चयन करते समय पॉलिसी के द्वारा दिया जाने वाला ओवरऑल सम इंश्योर्ड चेक करना बेहद जरूरी है। यानि कि वह पॉलिसी कितने प्रीमियम पर कितने अमाउंट तक का इंश्योरेंस दे रही है। हालांकि इंश्योरेंस के प्रीमियम को कई सारी चीजें प्रभावित करती हैं, लेकिन कई सारी पॉलिसी की तुलना कर यह जान सकते हैं कि कौन सी पॉलिसी कम प्रीमियम में ज्यादा कवरेज देगी। प्रीमियम चेक करने से पहले अपने स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी जरूर देनी चाहिए।

Health Insurance Plan वेटिंग पीरियड

अलग-अलग Health Insurance Plan का अलग-अलग वेटिंग पीरियड होता है। जैसे कि pre-existing diseases (PEDs), या पॉलिसी के डाक्यूमेंट में दर्ज कोई बीमारी, मैटरनिटी आदि। यह सारे वेटिंग पीरियड हर पॉलिसी के लिए अलग होते हैं। उदाहरण के लिए कुछ Family Health Insurance policies में मैटरनिटी के लिए 12 महीने का वेटिंग पीरियड है तो वहीं कुछ में 24 महीने का। कुछ पॉलिसी थोड़ा सा अतिरिक्त प्रीमियम देने के बाद PED वेटिंग पीरियड को कम भी कर देती हैं। इसलिए सही Health Insurance Plan का चयन करते समय वेटिंग पीरियड को समझना बेहद जरूरी है।

नेटवर्क अस्पतालों की जानकारी

Health Insurance कम्पनियों के सामान्य रूप से कई सारे हॉस्पिटल ग्रुप के साथ टाईअप होते हैं। इन टाई अप को नेटवर्क हॉस्पिटल कहा जाता है। किसी नेटवर्क हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट लेने पर आप कैशलेस ट्रीटमेंट की सुविधा का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह आप एक भी रुपया अपनी जेब से खर्च किए बिना पूरी ट्रीटमेंट ले सकते हैं। इस तरह इंश्योरेंस कम्पनी सीधे हॉस्पिटल से क्लेम को सेटल कर लेते हैं। हालांकि यह सुविधा सिर्फ नेटवर्क हॉस्पिटल के लिए ही उपलब्ध है। ऐसे में आपको एक ऐसी कम्पनी का चयन करना चाहिए जिसके तहत कई सारे नेटवर्क हॉस्पिटल हों।

मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी कवरेज

किसी भी मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि वह कितना और किन चीजों का कवरेज देती है। क्योंकि यह लोगों की जरूरतों और आवश्यकताओं के अनुसार अलग हो सकता है। Family Health Insurance लेते समय यह ध्यान रखना जरूरी है कि उस पॉलिसी में परिवार के हर सदस्य की आवश्यकताएं पूरी हों। कवरेज की तुलना करते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे एम्बुलेंस कवरेज, होम केयर ट्रीटमेंट, आयुश कवर आदि। इसके बाद आप अपने लिए सही पॉलिसी का चयन कर सकते हैं।

Deductible और Co-pay

Deductible और co-payment, पॉलिसी का प्रीमियम निर्धारित करते समय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अगर पॉलिसी में deductible अथवा co-payment जैसी चीजें जुड़ी हैं तो Health Insurance क्लेम का कुछ हिस्सा बीमाधारक को देना पड़ता है। कुछ पॉलिसी इस मामले में फ्लेक्सिबल होती हैं और वो बीमाधारक को Deductible अमाउंट और Co-pay पर्सेन्टेज को चुनने देती हैं। तो वहीं कुछ पॉलिसी इस मामले दृढ़ होती हैं और ऐसा कोई विकल्प नहीं प्रदान करती हैं। इसलिए Health Insurance Policy का चयन करते समय इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related