Income Tax raids: ट्राइडेंट ग्रुप के ठिकानों पर आज Income Tax की raids पड गई है। इससे ग्रुप के कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। Income Tax की raids ट्राइडेंट ग्रुप के देश भर में सभी ठिकानों पर एक साथ हुई है।
ट्राइडेंट ग्रुप यार्न, होम टेक्सटाइल, पेपर, स्टेशनरी, केमिकल्स और अडेप्टिव पावर के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है। इसकी विनिर्माण सुविधाएं बुधनी, मध्य प्रदेश, बरनाला और धौला, पंजाब में हैं। आयकर विभाग की तरफ से ट्राइडेंट ग्रुप के सभी ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। आईटी विभाग की छापेमारी देशभर में एक साथ चल रही है।
जम्मू, कठुआ और पठानकोट में ईडी छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) धन शोधन निवारण अधिनियम के एक मामले में जम्मू, कठुआ और पठानकोट में विभिन्न स्थानों पर स्थित आरबी एजुकेशनल ट्रस्ट के आठ परिसरों पर छापेमारी कर तलाशी ले रही है। ईडी के मुताबिक ये छापेमारी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से जांच किए जा रहे मामले पर आधारित है।