depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Share market tips: अब नहीं होगा निवेशकों का नुकसान, BSE बंद करेगा यह स्टॉप लॉस

बिज़नेसShare market tips: अब नहीं होगा निवेशकों का नुकसान, BSE बंद करेगा...

Date:

Share market tips: निवेशकों के पैसों की सुरक्षा के लिए बीएसई स्टॉप लॉस विद मार्केट कंडीशन यानी एसएलएम पर रोक लगाने की तैयारी कर रहा है। 9 अक्टूबर से बाजार की स्थिति के साथ स्टॉप लॉस ऑर्डर बंद किया जाएगा। ऐसे विकल्प जहां लिक्विडिटी कम थी। SLM के कारण सौदे ऊंचे हो रहे थे। अब 9 अक्टूबर से बाजार की स्थिति के साथ स्टॉप लॉस ऑर्डर बंद किया जाएगा।

बीएसई 9 अक्टूबर से स्टॉप लॉस ऑर्डर बंद करेगा

बीएसई ने कहा है कि गलती से लगने वाले ऑर्डर पर रोक के लिए इक्विटी डेरिवेटिव, इक्विटी, करंसी डेरिवेटिव और कमोडिटी डेरिवेटिव सेग्मेंट में ‘स्टॉप लॉस विद मार्केट कंडीशन’ (SLM) पर रोक लगाने का फैसला किया है। बीएसई 9 अक्टूबर से बाजार स्थिति के साथ स्टॉप लॉस ऑर्डर बंद करेगा। दरअसल स्टॉप लॉस निवेशकों को नुकसान को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है। लेकिन इसमें दो विकल्प हैं। पहला स्टॉप लॉस, लिमिट प्राइस पर ट्रिगर है। दूसरा स्टॉप लॉस विद बाजार कंडीशन यानि SLM में स्टॉप लॉस बाजार भाव पर ट्रिगर हो जाता है।

SLM पर रोक की तैयारी

BSE ने SLM यानि स्टॉप लॉस विद मार्केट कंडीशन पर रोक लगा दी है। देखा जा रहा है कि ऐसे विकल्प जहां लिक्विडिटी कम थी। SLM के कारण सौदे काफी ऊंचे हो रहे थे। ऑर्डर को पूरा करने के लिए सिस्टम दी गई सभी बिड को स्वीकार करने देते हैं। अगर किसी ने बिड काफी ऊंची दी तो SLM की वजह से ये भी स्वीकार होती है। जिससे कीमत में अचानक तेज उछाल देखने को मिलता है। BSE अधिकारी के मुताबिक SLM के कारण बाजार में बेहद ऊंचे भाव पर सौदे हो रहे थे। उनके मुताबिक अभी सामने आए फ्रीक ट्रेड किसी सिस्टम या ट्रेडर की गलती से नहीं हुए थे। ये सिर्फ SLM की वजह से हुए थे।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related