नई दिल्ली। शेयर बाजार में लम्बे समय से होल्ड किए अपने निवेश को बेचने के लिए हर निवेशक एक सही समय का इंतजार करता है। बुल मार्केट ऐसा एक सही समय है। इस समय निवेशकों को निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलता है। लेकिन बुल मार्केट किसे कहते हैं। यह किस तरह से निवेशकों को फायदा पहुंचा सकता है।
क्या है बुल मार्केट
बुल मार्केट, बाजार की वह स्थिति होती है जब बाजार में लगातार तेजी रहती है। इस स्थिति में बाजार अप्रत्य़ाशित तरीके से आगे बढ़ता है। बाजार की तेजी के कई कारण हो सकते हैं। यह समय निवेशकों को अच्छा रिटर्न देता है क्योंकि इस समय सभी कम्पनियों के स्टॉक की कीमतें तेजी से ऊपर जाती हैं।
निवेशक कैसे शेयर को बेचें
इस समय लाभ कमाने के लिए निवेशकों को अपने शेयर बेचने चाहिए व निवेश करने से बचना चाहिए। पहले से ही निवेश कर चुके शेयरों को धीरे-धीरे करके बेचने से निवेशक अपनी होल्डिंग पर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
इस समय अधिकतर शेयर ओवरवैल्यूड हो जाते हैं ऐसे में नए निवेशकों के खऱीदने पर उन्हें शेयर अधिक कीमत में मिलते हैं, इसलिए निवेशकों को निवेश न करने की सलाह दी जाती है व पहले से निवेश कर चुके शेयर्स को बेचना फायदेमंद होता है।