depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

India Export Import: भारत का निर्यात सितंबर में 2.6 प्रतिशत कम, देश का आयात भी घटा

बिज़नेसIndia Export Import: भारत का निर्यात सितंबर में 2.6 प्रतिशत कम,...

Date:

India Export Import: सितंबर में देश का निर्यात और आयात दोनों ही घटे हैं। भारत का निर्यात सितंबर में 2.6 प्रतिशत कम हुआ है। जबकि आयात भी घटा है। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है और मतभेदों को दूर कर रहे हैं।

अप्रैल-सितंबर के दौरान निर्यात 8.77 प्रतिशत घटकर 211.4 अरब

देश का निर्यात सितंबर में इस साल 2.6 प्रतिशत घटकर 34.47 अरब डॉलर रह गया है। पिछले साल इसी महीने में निर्यात 35.39 अरब डॉलर रहा था। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में आयात 15 प्रतिशत घटकर 53.84 अरब डॉलर रहा है। पिछले साल इसी महीने में 63.37 अरब डॉलर था। इससे व्यापार घाटा (trade deficit) सितंबर 2023 में 19.37 अरब डॉलर रहा है।

चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-सितंबर के दौरान निर्यात 8.77 प्रतिशत घटकर 211.4 अरब डॉलर रहा है। वहीं इन छह महीनों में आयात 12.23 प्रतिशत गिरकर 326.98 अरब डॉलर रहा है। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा, ‘भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है और हम मतभेदों को दूर कर रहे हैं।’

अडानी का ग्रीन एनर्जी पर खास फोकस

वहीं दूसरी ओर उद्योगपति Gautam Adani की कंपनी ग्रीन एनर्जी पर खासा फोकस कर रही है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद कई जांच के दौर से गुजरती अदाणी ग्रुप दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूबल एनर्जी मैन्युफैक्तरिंग हब बनाने जा रहा है। अदाणी सोलर अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि दुनिया का सबसे प्लांट गुजरात के मूंदड़ा में होगा।

रिपोर्ट में बताया है कि अदाणी ग्रुप का यह प्लांट दुनिया का इकलौता ऐसा प्लांट बनेगा जहां रिन्यूबल एनर्जी के लिए लगने वाली सभी चीजों की मैन्युफैक्चरिंग होगी। इसमें पॉलीसिलिकॉन, इनगॉट्स, वेफर्स, सेल, सोलर मॉड्यूल के साथ-साथ विंड टर्बाइन शामिल है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Weather Update: सुबह बढ़ेगी ठिठुरन पारा भी गिरेगा, जानिए IMD मौसम अपडेट

Weather News: दिसंबर महीना शुरू है। अभी उत्तर भारत...

इजरायल-हमास युद्ध के बीच लाल सागर में अमेरिकी युद्धपोत पर हमला

इजरायल-हमास युद्ध के बीच लाल सागर में अमेरिकी युद्धपोत...

Foreign Reserve में 2.54 अरब डॉलर का उछाल, इतना भरा RBI का खजाना

Foreign Reserve: देश के Foreign Reserve में उछाल आया...