Child Insurance Policy: अच्छी शिक्षा और नौकरी के लिए समय के साथ होड़ बढ़ रही है। हर परिजन चाहते हैं कि उनके बच्चों का भविष्य सुनहरा हो। लेकिन हायर एजुकेशन की बढ़ती फीस के चलते गरीब मां-बाप के लिए ये संभव नहीं हो पाता। इसलिए जरूरी है कि बच्चों के भविष्य की वित्तीय जरूरतों के लिए बीमा सुरक्षा लिया जाए।
जिससे कोई समस्या न हो। बच्चों के अच्छी शिक्षा के लिए PPF, शेयर, म्यूचुअल फंड, गोल्ड और रियल एस्टेट इत्यादी में निवेश करें। जीवन सुरक्षा बीमा करवाए। बीमा कंपनी बच्चों की जरूरत के हिसाब से स्पेशल पॉलिसी लाती हैं। जो सामान्य बीमा पॉलिसियों की अपेक्षा अलग होती हैं। ऐसे बीमा में शिक्षा लोन, विवाह और अन्य खर्चों के लिए लोन आसानी से मिलता है।
शिक्षा लोन सामान्य बीमा पॉलिसियों की तुलना में थोड़ा अलग होता है। इसमें बीमा धारक को दोगुना मुआवजा मिलता है। बीमाधारक को कुछ होने पर बीमा राशि का भुगतान तुरंत होता है। उसके बाद, बीमा कंपनी बीमा पॉलिसी मैच्योर होने तक पॉलिसीधारक की तरफ से प्रीमियम अदा करती है।
इसका मतलब है पॉलिसी बंद नहीं होगी और वह जारी रहेगी। यह एक बार अवधि समाप्त होने पर नोमिनी को पॉलिसी मूल्य का भुगतान करेगी। यह दो बच्चों के लिए आवश्यक धन उपलब्ध कराती है। इनमें से अधिकांश पॉलिसियों में, बच्चों की अलग- अलग जरूरत- जैसे शिक्षा, विवाह और अन्य खर्चों के अनुसार अवधि निर्धारित रहती है।
प्रोसेस एंडोमेंट और यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस पॉलिसी (ULIP) बच्चों की पॉलिसी में हैं। जो कम जोखिम लेना चाहते हैं, वो एंडोमेंट पॉलिसी ले सकते हैं। इसमें बीमा कंपनी बोनस और लॉयल्टी एडिशन करती है। रिटर्न 5-6 प्रतिशत हो सकता है। यूलिप निवेश इक्विटी में होने की संभावना है।
यूलिप में इक्विटी फंड का चयन जब होता है जबकि अगले 10 सालों के बाद पैसे की जरूरत होने की उम्मीद होती है। भविष्य को ध्यान में रखते हुए बचत और निवेश को प्राथमिकता देनी होती है। अप्रत्याशित स्थितियों का अनुमान लगाकर उसके अनुसार सोचें और फिर इस पर निर्णय करें। लोग सालाना आय का कम से कम 10-12 प्रतिशत जीवन बीमा में निवेश करते हैं। 15-20 प्रतिशत या फिर उससे अधिक बच्चों के भविष्य की जरूरतों के लिए निवेश करना चाहिए। उसके बाद ही कोई व्यक्ति भविष्य में आर्थिक रुप से अपने बच्चों को मजबूत आर्थिक आधार दे सकता है।
Child Insurance policy: बच्चों को बनाए आर्थिक रूप से समृद्ध, बस करना होगा ये काम
Date:
