depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

IKIO Lighting के IPO का इश्यू 6 जून को खुलेगा, ये है प्राइस बैंड

बिज़नेसIKIO Lighting के IPO का इश्यू 6 जून को खुलेगा, ये है...

Date:

IKIO Lighting IPO: LED से जुड़ी कंपनी IKIO Lighting के IPO का इश्यू 6 जून को खुलेगा। IKIO Lighting IPO का इश्यू खुलने से पहले इसका प्राइस बैंड फिक्स किया गया है। IKIO Lighting का प्राइस बैंड 270-285 रुपए प्रति शेयर फिक्स हुआ है। 6 जून को यह IKIO Lighting का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।

एंकर निवेशकों के लिए IKIO Lighting का इश्यू एक दिन पहले 5 जून को खुलेगा। IKIO Lighting के 600 करोड़ रुपए के इस इश्यू के तहत नए शेयर जारी होंगे। ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत भी शेयरों की बिक्री की जाएगी। इश्यू के जरिए प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगी।

6 जून से 8 जून तक निवेशक लगा सकेंगे पैसा

IKIO Lighting कंपनी के 600 करोड़ रुपए के आईपीओ में निवेशक 6 जून से 8 जून तक पैसा लगा सकते हैं। इसके माध्यम से IKIO Lighting कंपनी 350 करोड़ रुपए के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। वहीं ऑफर फॉर सेल के तहत प्रमोटर्स हरदीप सिंह और सुरमीत कौर 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले 90 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे। इसका 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स , 15 प्रतिशत नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए है।

जानिए IKIO Lighting कंपनी के बारे में डिटेल

IKIO Lighting आईकियो लाइटिंग लाइट एमिटिंग डायोड (LED) प्रोडक्ट्स को डिजाइन कर बेचती है। जिसके बाद अन्य कंपनियां इसे अपने ब्रांड नाम से बेचती हैं। इसके चार प्लांट हैं जिसमें से एक उत्तराखंड के हरिद्वार के सिडकुल में और तीन नोएडा में हैं।
कंपनी के वित्त व्यवस्था की बात करें तो IKIO Lighting का मुनाफा लगातार बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2020 में IKIO Lighting को 21.41 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इसके बाद वित्त वर्ष 2021 में IKIO Lighting को 28.81 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 2022 में कंपनी को 50.52 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

राजस्थान में सड़क हादसा, मेरठ के सात लोग ज़िंदा जले

राजस्थान के सीकर जिले में फतेहपुर के चूरू-सालासार हाईवे...

मायावती ने प्रत्याशी को पार्टी से निकाला

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का नज़ारा ही अलग...

ईरान का सैकड़ों ड्रोन और क्रूज़ मिसाइलों से इज़राइल पर हमला

ईरान ने 200 से अधिक ड्रोन और क्रूज़ मिसाइलों...