नई दिल्ली: जनवरी-मार्च 2021 के दौरान आठ बड़े शहरों में घरों की बिक्री सालाना आधार पर 5 फीसदी गिरकर 66,176 यूनिट्स पर आ गई. रियल एस्टेट ब्रॉकरेज कंपनी PropTiger के मुताबिक, इसकी वजह कोविड-19 महामारी है, लेकिन डिमांड पिछले छह महीनों में पर्याप्त तौर पर सुधरी है. PropTiger का डेटा एनरॉक और नाइट फ्रैंक द्वारा पहले जारी रिपोर्ट्स से अलग है, जिनमें बड़े शहरों में इस साल जनवरी-मार्च अवधि के दौरान बिक्री में क्रमश: 29 फीसदी और 44 फीसदी ग्रोथ की बात कही गई थी.
अपनी रिपोर्ट ‘Real Insight Q1CY21’ में, PropTiger ने कहा कि बिल्डरों ने 2021 की जनवरी-मार्च तिमाही में प्राथमिक बाजार में 66,176 घरों की कुल बिक्री की, जो एक साल पहले की अवधि में 69,555 यूनिट्स से 5 फीसदी की गिरावट है. केंद्र ने कोविड-19 फैलने से रोकने के लिए पिछले साल मार्च में देशव्यापी लॉकडाउन लगाया था. प्रोपटाइगर डॉट कॉम, मकान डॉट कॉम और प्रोपटाइगर डॉट कॉम के ग्रुप सीईओ ध्रुव अग्रवाल ने कहा कि क्योंकि अर्थव्यवस्था रिकवरी की ओर धीरे-धीरे बढ़ रही है, देश में आवासीय रियल एस्टेंट बाजार में केंद्र और राज्य सरकारों, आरबीआई और पूरी बैंकिंग व्यवस्था द्वारा उठाए गए अलग-अलग कदमों के चलते सकारात्मक रूख है.
उन्होंने आगे कहा कि पहली तिमाही में सप्लाई आंकड़ों में बढ़ोतरी के जरिए, सकारात्मक बदलाव दिखा है. यह संकेत है कि डेवलपर्स अब लिक्विडिटी समर्थन और खरीदार की भावना को लेकर ज्यादा सहज हैं. अग्रवाल ने कहा कि डिमांड को लेकर मैट्रिक बड़े स्तर पर स्थिर रही है.