वी के गीगानेट ने 2020 की चैथी तिमाही में 16 भारतीय राज्यों के 142 शहरों में दी सबसे तेज़ डाउनलोड और अपलोड स्पीड
टीआरएआई की मायकाॅल रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफ़ोन आइडिया ने जनवरी 2021 में लगातार तीसरे माह सबसे अच्छी वाॅइस काॅल गुणवत्ता प्रदान की
मेरठ , 26 फरवरी, 2021ः ब्राॅडबैण्ड टेस्टिंग और वेब-आधारित नेटवर्क डायग्नाॅस्टिक ऐप्लीकेशन्स के ग्लोबल लीडर ookla ने वी के गीगानेट को लगातार दूसरी तिमाही के लिए भारत का सबसे तेज़ 4जी नेटवर्क बताया है। वी ने अक्टूबर-दिसम्बर 20 की तिमाही में अन्य सभी ऑपरेटरो की तुलना में सबसे तेज़ 4जी डाउनलोड और अपलोड स्पीड दी है, ऊकला के मुताबिक यह देश भर में छह माह की अवधि में लगातार सबसे तेज़ स्पीड देने वाला एकमात्र ऑपरेटर बन गया है।
उत्तरप्रदेश और उत्तराखण्ड में वी का गीगानेट 42 मुख्य शहरों-लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, मेरठ, झांसी, फैज़ाबाद, राय बरेली, हरिद्वार, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर, बहराईच, मोदीनगर, देवरिया, बालिया, लखीमपुर में औसत डाउनलोड स्पीड के लिए स्पीड चार्ट में सबसे आगे रहा है। सबसे तेज़ 4जी नेटवर्क का वैरिफिकेशन Ookla द्वारा देश भर के 4जी उपयोगकर्ताओं के साथ किए गए स्पीड टेस्ट के विश्लेषण के आधार पर दिया गया है।
वी के गीगानेट को 16 भारतीय राज्यों- महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, सिक्किम, आसाम, मणिपुर, त्रिपुरा, मिज़ोरम और नागालैण्ड में औसत डाउनलोड स्पीड के लिए सबसे तेज़ 4जी नेटवर्क बताया गया है। वी भारत के मुख्य शहरों-अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, इंदौर, पटना, रांची, राजकोट, वड़ोदरा, आगरा, कोची, थिरूवनंतपुरम तथा महानगरों मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और कोलकाता में औसत डाउनलोड स्पीड के लिए स्पीड चार्ट पर सबसे आगे रहा है- इस तरह 120 शहरों में सबसे तेज़ स्पीड के साथ इसने 2020 की तीसरी तिमाही के अपने खुद के परफोर्मेन्स को और बेहतर बना लिया है।
इस अवसर पर रविन्दर टक्कर, एमडी एवं सीईओ, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने कहा, Ookla ने वी को जुलाई से दिसम्बर 20 के लिए देश भर का सबसे तेज़ नेटवर्क बताया है, साथ ही टीआरएआई रिपोर्ट के अनुसार भी वोडाफोन आइडिया ने नवम्बर 20 से जनवरी 21 तक लगतार तीन महीनों के लिए सर्वोच्च काॅल गुणवत्ता प्रदान की है। वाॅइस एवं डेटा सेवाओं हेतु यह वैरिफिकेशन हमारे उपभोक्ताओं के लिए नेटवर्क को सशक्त बनाने के हमारे प्रयासों की पुष्टि करता है, अब अब अपने काम, शिक्षा एवं जीवन के अन्य सभी पहलुओं के लिए टेलीकाॅम कनेक्टिविटी पर ही निर्भर हैं। मुझे विश्वास है कि 5जी आर्कीटेक्चर के सिद्धान्तों पर आधारित हमारा सशक्त नेटवर्क तथा नए दौर के भारतीयों के लिए डिज़ाइन की गई सेवाएं, लोगों एवं कारोबारों को आगे बढ़ने में मदद करेंगे।’’
जनवरी 21 के लिए जारी टीआरएआई माय काॅल रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफ़ोन आइडिया ने लगातर तीसरे माह सर्वोच्च वाॅइस गुणवत्ता दी है और यह 1 से 5 के पैमाने पर 4 अंक प्राप्त करने वाला एकमात्र ऑपरेटर है।
भारत में सबसे बड़े स्पैक्ट्रम पोर्टफोलियो और पिछले साल नेटवर्क इंटीग्रेशन का काम पूरा करने के साथ, वी ने अपनी क्षमता को दोगुना से अधिक कर लिया है और व्यक्तिगत एवं एंटरप्राइज़ उपभोक्ताओं को नेटवर्क का शानदार अनुभव प्रदान किया है। भविष्य के लिए तैयार, समेकित नेटवर्क प्लेटफाॅर्म बनाने के लिए वी ने आधुनिक तकनीक का उपयोग किया है और 4जी के स्पैक्ट्रम को रीफार्म किया गया है। परिणामस्वरूप दो सालों की अवधि में क्षमता और स्पीड दोनों दोगुना हो गए हैं।