Diwali Sale 2023: इस बार दीपावली पर आटो बाजार में बूम की संभावना है। दीपावली से पहले ही बुकिंग शुरू हो चुकी है। अर्टिगा सीएनजी के लिए वेटिंग सात माह की है। लोगों ने यह गाड़िया पहले बुक करा ली है। दीपावली को देखते हुए कुछ लोग आकर्षक आफर का इंतजार कर रहे हैं। कुछ गाड़ियों पर 40-50 हजार रुपए का ऑफर चल रहा है। हुंडई के एक शोरुम सेल्स मैनेजर ने कहा कि लोग पैट्रोल कार को अधिक पंसद कर रहे हैं।
अगर धनतेरस और दीपावली पर चार पहिया वाहन लेने की सोच रहे हैंं तो इसकी बुकिंग में देर नहीं करनी चाहिए। कारों की बुकिंग में चार माह की वेटिंग चल रही है। इसमें मारुति की कुछ गाड़ियों के लिए चार से सात माह तक का लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं हुंडई की गाड़ियों पर छह से लेकर 48 सप्ताह तक की वेटिंग चल रही है।
अर्टिगा की ज्यादा मांग
टाटा की विभिन्न गाड़ियों में 12 से 16 सप्ताह की वेटिंग चल रही है। लंबी प्रतीक्षा सूची के कारण जून-जुलाई में लोगों ने गाड़ियों की बुकिंग करा ली। ऐसे में जो लोग इन शुभ अवसरों पर वाहन खरीददारी की योजना बना रहे हैं। अगर देरी की तो संभवत: इन शुभ मौकों पर उन्हें गाड़ी मिले ही नहीं। मारुति की बात करें तो छोटी गाड़ी में सबसे अधिक मांग वैगनआर और स्विफ्ट गाड़ी की है। वैगनआर में अधिक प्रतीक्षा सूची नहीं है। खास बात है कि सीएनजी की गाड़िया आसानी से मिल जा रही है। पूरी फैमली के कार के तौर अर्टिगा की अधिक डिमांड है। इसमें सीएनजी और पेट्रोल दोनों के लिए प्रतीक्षा सूची लंबी है।
धनतेरस और दीपावली से पहले बुकिंग
हुंडई की आइ ट्वेटी, वरना गाड़ी की भी मांग है। लोग इन गाड़ियों को पहले बुक करा चुके हैं। अब धनतेरस और दीपावली पर इन्हें लेकर जाएंगे। एक मारुति शोरुम के सेल्स के महाप्रबंधक ने बताया कि जिन लोगों को गाड़ी धनतेरस और दीपावली के लिए लेनी थी। वह पहले से बुक करा चुके हैं। लोग हैचबेक में स्विफ्ट और वैगनआर को पंसद कर रहे हैं। जबकि फैमली कार के तौर पर अर्टिगा सीएनजी और ब्रेजा सीएनजी भी लोगों की पंसद हैं।
इन गाड़ियों पर ऑफर
अर्टिगा सीएनजी के लिए प्रतीक्षा सूची सात माह की है। इसलिए लोगों ने गाड़िया पहले बुक करा ली है। दीपावली को देखते हुए कुछ लोग आकर्षक आफर का इंतजार कर रहे हैं। अभी कुछ गाड़ियों को 40-50 हजार का ऑफर विभिन्न श्रेणियों में मिल रहा है।