नई दिल्ली। अगर रिटायरमेंट retirement के बाद रुपयों को लेकर परेशान हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्मॅाल सेविंग स्कीम (small saving scheme) इसका हल है। यह स्कीम कम समय में 3 लाख तक का लाभ देगी। इतना ही नहीं इस स्कीम से निवेशक को और कई फायदे मिलेंगे। बता दें कि पोस्ट ऑफिस Post Office की कोई भी स्कीम जोखिम रहित होती है। यदि स्मॅाल सेविंग स्कीम से जुड़ना चाहते हैं तो निकटवर्ती कार्यालय में जाकर स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं। 1000 रुपए से निवेश स्मॅाल सेविंग स्कीम को नेशनल मंथली इनकम स्कीम कहा जाता है। स्कीम के तहत न्यूनतम 1000 रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता है। बता दें कि मंथली इनकम स्कीम में ब्याज का भुगतान मासिक आधार पर होता है। जनवरी-मार्च तिमाही के लिए सरकार अब इस खाते पर 7.1 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज देगी। स्कीम की खासियत ये है सिर्फ पांच साल में पॅालिसी परिपक्व हो जाएगी। 3 लाख की अतिरिक्त इनकम जानकारी के अनुसार अभी तक मंथली इनकम स्कीम के तहत सिंगल अकाउंट में अधिकतम साढ़े चार लाख रुपए। जबकि ज्वाइंट अकाउंट में 9 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते थे। लेकिन बजट 2023 में वित्त मंत्री ने इस धनराशि को बढ़ाकर सिंगल अकाउंट पर 9 लाख और ज्वाइंट पर 15 लाख रुपए कर दिया है। जिसके बाद स्कीम में निवेश करने वालों को काफी फायदा होने की बात कही जा रही है। 3 लाख की अधिक आमदनी का गणित यदि 9 लाख रुपए एकमुश्त पॅालिसी की तहत खर्च कर देते हैं। तो 7.1 ब्याज की दर से प्रति साल 63,900 रुपए की आय होती है। वहीं इस खाते का मैच्योरिटी टाइम पांच साल है. पांच सालों में ये रुपया लगभग 3,19,500 रुपए हो जाएगा। साथ मूल धन बना रहता है। इसलिए यह स्कीम केवल लाभ का सौदा है। इसलिए लोग इस स्कीम को अधिक पसंद करते हैं।
Post Office Schemes: Small saving scheme में निवेश पर 3 लाख का सीधा लाभ
Date: