depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

PAN को आधार से लिंक कराने की समय सीमा बढ़ी

बिज़नेसPAN को आधार से लिंक कराने की समय सीमा बढ़ी

Date:


PAN को आधार से लिंक कराने की समय सीमा बढ़ी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने PAN को आधार से लिंक करने की समयसीमा बढ़ाने का फैसला किया है. Income Tax India की ओर से एक ट्वीट में यह जानकारी दी गई. PAN को आधार से लिंक करने की समयसीमा को बढाकर अब 30 जून कर दिया गया है.ट्वीट के अनुसार, कोविड-19 के प्रकोप के कारण हो रही परेशानियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी केंद्र सरकार, कई बार आधार से PAN को लिंक करने की मियाद बढ़ा चुकी है.

पिछले मंगलवार को लोकसभा में फाइनेंस बिल, 2021 पास किया गया था, जिसमें इनकम टैक्स एक्ट, 1961 में नई धारा 234 एच के तहत प्रावधान किया गया है कि PAN से आधार लिंक नहीं होने की स्थिति में अब किसी भी व्यक्ति को अधिकतम 1,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है. इसके अलावा उस व्यक्ति का PAN अवैध घोषित होने की वजह से जो दिक्कतें होंगी, सो अलग.

इनकम टैक्स की धारा 139एए(2) में कहा गया है कि हर व्यक्ति, जिसके पास 1 जुलाई, 2017 को PAN कार्ड था, या वह आधार कार्ड बनवाने के योग्य था, उसे PAN को आधार से लिंक करना होगा. वहीं, जिनके पास आधार कार्ड है, उन्हें अपने रिटर्न फाइल और PAN अलॉटमेंट के फॉर्म में अपना आधार नंबर टैक्स अधिकारियों को देना अनिवार्य है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

फीकी रही पंत की वापसी, पंजाब ने दिल्ली को हराया

डेढ़ साल बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले दिल्ली...

रात्रि 11.15 मिनट से शुरू होगा होलिका दहन, बनेंगे कई शुभ योग

भद्रा का साया, एक घंटे ही रहेगा महूर्त इस वर्ष...

MI पर इस जीत से GT को कुछ अलग ही ख़ुशी मिली

2022 के सीजन में हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान...

वरुण पर क्या मास्टरस्ट्रोक आना बाकी है?

अमित बिश्नोईवरुण गाँधी अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, ऐसा मैं...