ऑटो– भारत में जब कार खरीदने की बात होती है तो सबसे पहला नाम मारुति सुजुकी कम्पनी का आता है। यह कम्पनी भारत के लोगों की विश्वसनीय कम्पनी है। वहीं अब मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कम्पनी ने अपनी दो शानदार कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
सूत्रों के मुताबिक मारुति सुजुकी ने सियाज और X16 की कीमतों में बढ़ोतरी की है। मारुति की यह दोनों कार नेक्सा डीलरशिप पर मिल जाएगी। बता दें मारुति ने दोनों कारों की कीमतों में 15 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी करते हुए ग्राहकों को झटका दिया है।
जानें X16 की कीमत में कितना आया उछाल-
मारुति सुजुकी ने अपने एमपीवी के सभी वैरिएंट की क़ीमत में 15 हजार तक का इजाफा किया है। एमपीवी K15C पेट्रोल इंजन के साथ चलती है। मारुति की इस कार में 102bhp पावर और 137nm की टार्क जनरेट करने की शक्ति है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपये है। इसका सीएनजी मॉडल भी उपलब्ध है।
जानें सियाज के दाम में कितनी हुई बढ़ोतरी-
मारुति सुजुकी सियाज की कीमत में 11 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यह कार k15b 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इस कार में मैनुअल और आटोमेटिक गियर उपलब्ध हैं।
सियाज कार के अल्फा, सिगमा और अल्फा आटोमेटिक वैरिएंट के दाम में 10,500 की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही कार के डेल्टा आटोमेटिक वेरिएंट के दाम में 6500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
इसके अलावा कार के zeta और zeta आटोमेटिक कार की कीमत में 11 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब ऐसे में अगर आप मारुति सुजुकी की कार खरीदना चाहते हैं तो आपको अपनी जेब मे पैसे बढ़ा लेने चाहिए।