नई दिल्ली: अमेजन इंडिया ने महिंद्रा इलेक्ट्रिक के ईवी को अपने डिलीवरी नेटवर्क से जोड़ा है. दोनों कंपनियों के बीच आज एक साझेदारी का एलान हुआ. इस साझेदारी के तहत दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ने साझेदारी के तहत करीब 100 Mahindra Treo Zor EVs को देश के सात प्रमुख शहरों में अपने डिलीवरी नेटवर्क से जोड़ा है.
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बेंगलूरु, नई दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, भोपाल, इंदौर और लखनऊ में Mahindra Treo Zor को नेटवर्क से जोड़ा गया है. इन गाड़ियों को अमेजन इंडिया के डिलीवरी सर्विस पार्टनर्स के नेटवर्क में तैनात किया गया है.
पिछले साल 2020 में अमेजन इंडिया ने एलान किया था कि वह अपने डिलीवरी नेटवर्क में करीब 10 हजार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को जोड़ेगा. ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के मुताबिक उसके डिलीवरी नेटवर्क में वर्ष 2025 तक करीब 10 हजार इलेक्ट्रिक गाड़ियां शामिल हो जाएंगी. ये गाड़ियों उस एलान से अलग हैं जिसके तहत अमेजन ने दुनिया भर में अपने डिलीवरी नेटवर्क में वर्ष 2030 तक करीब 1 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियों को जोड़ने की प्रतिबद्धता दिखाई है.
8 किलोवॉट पॉवर वाले Treo Zor की क्षतमा 550 किग्रा तक वजन ढोने की है. इसे अक्टूबर 2020 में लांच किया था और इसमें एडवांस्ड लीथियम-ऑयन बैट्री लगी हुई है.