लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की 120 सीटों के लिए आज देश के विभिन्न राज्यों में वोट पड़े. अभी पहले चरण में कितना वोट पड़ा है इसके आधिकारिक आंकड़े नहीं आये हैं, शाम पांच बजे तक अनाधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक लगभग 56 प्रतिशत की पोलिंग हुई है जो कि वोटर्स की उदासीनता को दर्शाती है. मतदान के मामले में वेस्ट बंगाल सबसे आगे रहा जहाँ शाम पांच बजे तक 77 प्रतिशत से ज़्यादा वोट पड़े वहीँ बिहार इस मामले में फिसड्डी रहा जहाँ 50 प्रतिशत पोलिंग भी नहीं हुई। बिहार एकमात्र राज्य रहा जहाँ मतदान 46.32 % रहा.
पश्चिम बंगाल के बाद त्रिपुरा में भी लोग बड़ी संख्या में वोट डालने निकले और वहां पर शाम पांच बजे तक 76.10 प्रतिशत लोगों मताधिकार का इस्तेमाल किया। सत्तर प्रतिशत से ज़्यादा मतदान वाले राज्यों में असम 70.77 % और पुडुचेरी पुडुचेरी 72.84 % शामिल हैं. उत्तर प्रदेश में 57.54 % मतदान रिकॉर्ड हुआ. यूपी की आज आठ सीटों के लिए मतदान हुआ और इन आठ सीटों पर सर्वाधिक मतदान सहारनपुर में दर्ज किया गया.
देश के अन्य राज्यों में मतदान का प्रतिशत इस तरह रहा
अंडमान और निकोबार: 56.87%
अरुणाचल प्रदेश: 63.26 %
बिहार: 46.32 %
छत्तीसगढ़: 63.41 %
जम्मू और कश्मीर: 65.08%
लक्षदीप: 59.02 %
मध्य प्रदेश: 63.25 %
महाराष्ट्र: 54.85 %
मणिपुर: 67.46 %
मेघालय: 69.91 %
मिजोरम: 52.62 %
नागालैंड: 55.75 %
राजस्थान: 50.27 %
सिक्किम: 67.58 %
तमिलनाडु: 62.02 %
उत्तराखंड: 53.56 %