वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये सातवें बजट को समाज के हर वर्ग को लाभ पहुँचाने वाला बताते हुए कहा कि ये बजट विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करता है.
पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा, ‘एमएसएमई के लिए बजट में ऋण की सुगमता बढ़ाने के लिए नई योजना की घोषणा की गई है। इस बजट में निर्यात और विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को हर जिले तक ले जाने की घोषणा की गई है। यह बजट स्टार्टअप और अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था के लिए नए अवसर लेकर आएगा।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इस बजट में सरकार ने ‘रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना’ की घोषणा की है। इससे रोजगार के कई अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी। इस योजना के तहत सरकार कार्यबल में नए प्रवेशकों को पहला वेतन देगी। अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम के तहत गांवों के युवा देश की शीर्ष कंपनियों में काम कर सकेंगे।’
बजट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। उन्होंने इस बजट को नए मध्यम वर्ग के सशक्तिकरण का बजट बताते हुए कहा कि इस बजट से युवाओं को असीमित अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बजट ज्ञान और हुनर को एक नया आयाम देगा। यह बजट नए मिडिल क्लास को ताकत देगा। इस बजट से महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी, इस बजट से छोटे कारोबारियों और MSME सेक्टर को मदद मिलेगी।’