उत्तर प्रदेश के विधानसभा बजट सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने भाषण में कहा कि विपक्ष के पास जब कोई मुद्दा नहीं होता है तब यह लोग जाति जाति चिल्लाने लगते हैं. पिछली सरकारों ने प्रदेश को एक बीमारू राज्य बना दिया था, भाजपा की सरकार ने 6 वर्षों में यूपी को फिर अपने पैरों पर खड़ा किया है, आज यूपी का नाम विकसित प्रदेशों में होता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष सदन में ODOP के बारे में सवाल कर रहा है, ODOP ने हर ज़िले को उसकी पहचान दी, आपके समय में हर ज़िले की पहचान वहां के माफियाओं और अपराधियों के नाम से होती थी.
बजट में जनभावनाओं का रक्षा गया है ख्याल
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज से छह साल पहले उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ था. इन 6 वर्षों में अब तक सरकार ने सफलतापूर्वक काम किया है. अमृतकाल का यह पहला बजट यूपी की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखकर तैयार गया जिसमें सभी तबके की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का राजस्व बढ़ा है, सरकार लोक कल्याण प्रोजेक्ट शुरू कर रही है.उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान भी खूब विकास किया है. लोगों को फ्री वैक्सीन, फ्री इलाज और फ्री राशन दिया गया है.
साज़िशकर्ता से हाथ मिला रहे हैं योगी
मुख्यमंत्री ने अखिलेश का नाम न लेते हुए हमला करते हुए कहा कि कल वो टीवी में देख रहे थे, प्रयागराज घटना के साजिशकर्ता की फोटो वायरल हो रही थी, कुछ लोग कह रहे थे कि सोशल मीडिया का जमाना है. ये लोग साजिशकर्ता से हाथ भी मिला रहे थे और यह भी कह रहे थे कि उनसे कोई लेना-देना नहीं है. है न अजीब बात. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने यूपी को जिस बदहाली पर छोड़ा था वो उससे बहुत आगे बढ़ चुका है. आज उत्तर प्रदेश की इकॉनॉमी 1 टिलियन डॉलर बनने की राह पर है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले कुछ लोग सत्ता में रहते हुए नॉएडा नहीं जाते थे, उन्हें लगता था कि नॉएडा गए तो सत्ता गयी लेकिन मैंने उस मिथक को तोडा और 25 बार नॉएडा गया, दोबारा सत्ता में भी आया.