depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

ब्रिस्बेन टेस्ट: बुमराह-आकाशदीप ने टीम को फॉलोऑन से बचाया

फीचर्डब्रिस्बेन टेस्ट: बुमराह-आकाशदीप ने टीम को फॉलोऑन से बचाया

Date:

ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन वर्षा से प्रभावित खेल के बीच सबसे बड़ी खबर ये रही कि टीम इंडिया ने फॉलोऑन बचाकर मैच का रुख बराबरी की ओर मोड़ दिया है और इस बात का सेहरा दसवें विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप के बीच हुई 39 रनों की नाबाद साझेदारी को जाता है. टीम इंडिया का जडेजा के रूप में जब 9वां विकेट गिरा था तब स्कोर 213 था यानि ऑस्ट्रेलिया को दोबारा बल्लेबाज़ी के लिए मजबूर करने के लिए 33 रन्स और बनाने थे. फॉलोऑन होने का मतलब भारत की हार की सम्भावना बढ़ जाना होता।

ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे दिन की शुरुआत बहुत खराब रही, स्टीवन स्मिथ ने केएल राहुल को पहली ही गेंद पर जीवन दान दिया। राहुल ने अपने ओवरनाइट स्कोर 33 में 51 रन जोड़कर 84 रन बनाए। वे निश्चित रूप से इस दौरे में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ की तरह दिखे। राहुल के आउट होने के तुरंत बाद पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को आउट कर दिया, लेकिन फिर राहुल और जडेजा ने गेंदबाज़ों पर काबू पा लिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए चीजें तब और जटिल हो गईं जब हेज़लवुड को सिर्फ़ एक ओवर करने के बाद बाहर होना पड़ा – और अब वे इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं, और संभवतः पूरी सीरीज़ से भी। स्मिथ ने आखिरकार राहुल को आउट करने के लिए एक शानदार कैच का सहारा लिए, लेकिन जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी ने भारत को फ़ॉलो-ऑन बचाने की उम्मीदों को ज़िंदा कर दिया। चीज़ें एकबार फिर तब बदलीं जब ऑस्ट्रेलिया ने नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा और प्रमोट किए गए मोहमद सिराज के विकेट हासिल कर लिए.

टीम इंडिया 9 विकेट गिर चुके थे, ऑस्ट्रेलिया को दोबारा बैटिंग करने पर मजबूर करने के लिए अभी 34 रन दरकार थे. बुमराह ने कल मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कहा था कि उनकी बल्लेबाज़ी को हलके में मत लीजिये और आज उन्होंने उसे साबित कर दिया। हालाँकि फॉलो ऑन की रेखा पार करने में आकाशदीप ने बड़ी भूमिका निभाई जिनके बल्ले से अबतक 27 निकल चुके हैं , खासकर उन्होंने पैट कमिंस की गेंद पर मिड विकेट पर जो छक्का लगाया उससे ऑस्ट्रेलियाई भी भौचक्के रह गए.

टीम इंडिया अभी 193 रन पीछे है, ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत के चांसेस तभी ज़्यादा बनते थे जब वो भारत को फॉलो ऑन पर मजबूर करते लेकिन बुमराह और आकाशदीप टीम इंडिया को उस बाधा से निकाल लाये हैं ऐसे में कल आखरी दिन दो पारियां निपट जांय, बड़ा मुश्किल है खासकर तब जब मौसम लगातार बेईमान रहा हो, चौथे दिन भी सिर्फ 57 ओवरों का खेल हो सका. पांचवें दिन भी मौसम के बेईमान रहने की खबर है, ऐसे में फिलहाल मैच का नतीजा ड्रा का ही नज़र आ रहा है, कोई चमत्कार हो जाय तो बात अलग है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शुरूआती घंटे में सेंसेक्स 400 अंक उछला

बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स कल की गिरावट से...

अमेरिका में अवैध अप्रवासियों का तीसरा सबसे बड़ा स्रोत भारत

नागरिकता प्राप्त करने वाले लोगों के मामले में भारतीय...

विजय दास नहीं, बांग्लादेश का शरीफुल निकला सैफ पर हमला करने वाला

मुंबई पुलिस ने रविवार की सुबह बॉलीवुड अभिनेता सैफ...

महाकुम्भ में आग से करोड़ों का नुक्सान, 180 झोपड़ियां हुईं ख़ाक

महाकुंभ में रविवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19...