Stock Market Today: आज घरेलू शेयर बाजार की तेज शुरूआत हुई है। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 350 अंक के पार पहुंच गया जबकि निफ्टी भी 19,250 अंकों पर पहुंच गया। एशियाई बाजारों की बात करें निक्केई और कोस्पी प्रत्येक में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
ग्लोबल बाजार से अच्छे संकेतों के बीच आज शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार(Indian Share Market)में देखने को मिली है। आज सुबह, GIFT Nifty हरे निशान में खुलकर 19,350 के ऊपर ट्रेड करता दिख रहा है।
जबकि अमेरिकी बाजार में कल जबरदस्त तेजी देखने को मिला थी। गुरुवार को डाओ जोंस 500 प्वाइंट से ऊपर चढ़ा, नैस्डैक में करीब 2 प्रतिशत की बढ़त देखी गई थी। एशियाई बाजारों की बात करें निक्केई और कोस्पी प्रत्येक में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। स्ट्रेट्स टाइम्स में 1.6 फीसदी की बढ़त हुई थी। जबकि ताइवान में 0.3 फीसदी की वृद्धि हुई थी।
हरे निशान में बाजार खुला
बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। BSE सेंसेक्स 379.28 अंकों की बढ़त के साथ 64,464.70 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 115.45 अंकों के उछाल के साथ 19,254.95 अंकों के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।
L&T ने LTIEL में अपनी हिस्सेदारी बेची
सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी एलएंडटी ने आज एसटीयूपी कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड को अपनी पूरी हिस्सेदारी को बेच दी है। इसकी डील 60 करोड़ रुपए में हुई है।
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त
प्री-ओपनिंग के दौरान शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिखे। सेंसेक्स 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 64,608 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 19,250 के ऊपर ट्रेड कर रहा था।