शनिवार को उत्तरी इजरायली शहर कैसरिया में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हमला हुआ, दो फ्लैश बम नेतन्याहू के बगीचे में गिरे। बयान में कहा गया कि उस समय नेतन्याहू और उनका परिवार वहां मौजूद नहीं था और किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने रविवार को सुबह एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह घटना “सभी रेड लाइन्स ” को पार कर गई है। उन्होंने सुरक्षा और न्यायिक एजेंसियों से आवश्यक कदम उठाने का भी आह्वान किया। हमास और ईरान को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा।
एक्स पर अपनी एक पोस्ट में इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने घटना की निंदा की, उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच चल रही है। वहीँ डिफेन्स मिनिस्टर इटमार बेन-ग्वीर ने भी एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ भड़काऊ हरकतों की कोशिशें सभी हदों को पार कर गई हैं। उनके घर पर आज रात फ्लैश बम फेंकना एक और रेड लाइन को पार करना है। बता दें कि अक्टूबर में में कैसरिया में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर की तरफ एक ड्रोन लॉन्च किया गया था लेकिन उसे बीच में ही इंटरसेप्ट कर लिया गया था और कोई नुक्सान नहीं हुआ था। बता दें कि इज़राइली सेना अक्टूबर 2023 से लेबनान के सशस्त्र हिज़्बुल्लाह समूह को तबाह करने में जुटी हुई है और गाज़ा को पूरी तबाह करने के बाद अब लेबनान पर लगातार हमले जारी हैं। वहीँ शनिवार की इस घटना की जिम्मेदारी का किसी ने तत्काल कोई दावा नहीं किया है लेकिन इज़राइल मान रहा है कि ये कार्रवाई ईरान की शह पर हमास ने की है.