Site icon Buziness Bytes Hindi

BoAt ने लॉन्च की दो प्रीमियम स्मार्टवॉच, जाने कीमत!

Boat Lunar

टेक डेस्क। BoAt समय-समय पर कुछ न कुछ प्रोडक्ट्स लॉन्च करता रहता है। अब हालही में कंपनी ने दो नई प्रीमियम स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। कंपनी ने लूनर सीरीज के तहत दो नए वियरेबल्स को लॉन्च किया है। इन स्मार्टवॉच में गोल अलॉय डायल हैं और ये AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। साथ ही ये स्मार्टवॉच मैटेलिक लिंक स्ट्रैप के साथ पेश हुई है।

Lunar सीरीज कीमत

Boat Lunar Connect Pro की कीमत 10,999 रुपये है और ये मैटेलिक ब्लैक, एक्टिव ब्लैक, इंक ब्लू और चेरी ब्लॉसम कलर में पेश हुए है। वहीं, लूनर कॉल प्रो 6,990 रुपये की कीमत के पेश हुआ है और ये मैटेलिक ब्लैक, चारकोल ब्लैक, डीप ब्लू और चेरी ब्लॉसम कलर में आएगा।

बता दे, Boat Lunar सीरीज अभी केवल बोट के ऑनलाइन स्टोर पर महज 3,499 रुपये के शुरुआती मूल्य पर है। ये कीमत अभी सीमित समय के लिए है। इस स्मार्टवॉच पर 1 साल की वारंटी भी है।

Lunar सीरीज स्पेसिफिकेशंस

लूनर कनेक्ट प्रो और कॉल प्रो में 1.39-इंच की AMOLED स्क्रीन है, जो ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AoD) फीचर को सपोर्ट करेगी। ये स्मार्टवॉच एंबियंट लाइट सेंसर के साथ पेश हुई है। इसमें आपको कई फेस ऑप्शन भी मिलते हैं। इसमें SensAi के साथ Apollo3 चिपसेट भी है, जो इसे StanceBeam पेश करने वाला पहला ब्रांड बनाता है। इसके अलावा, ये बिल्ट-इन एचडी माइक और स्पीकर कॉम्बो के साथ आती है।

दोनो स्मार्टवॉच 20 कॉन्टैक्ट्स तक सेव कर सकती है और इसमें एक्टिविटी के लिए 700+ एक्टिव मोड भी है। कनेक्टिविटी के लिए, ये ब्लूटूथ v5.0 को सपोर्ट करती है और एक बार चार्ज करने पर 15 दिनों की बैटरी लाइफ देती है।

Exit mobile version