कर्नाटक विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है,10 मई को एक ही चरण में मतदान है और नतीजे 13 मई को आएंगे। चुनाव की तारीखों के एलान के बाद कल ही कई चैनलों के ओपिनियन पोल भी आ चुके हैं जिसमें भाजपा की हालत पतली दिखाई दे रही , वहीँ कांग्रेस पार्टी बहुमत की सरकार बनाती दिख रही है इस बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने आज कर्नाटक में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया। येदियुरप्पा ने बोम्मई सरकार पर लगने वाले 40 प्रतिशत कमीशन के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि चूँकि कांग्रेस खुद भ्रष्ट है इसलिए अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए वो भाजपा पर झूठे आरोप लगा रही है है।लेकिन जनता में इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता.
80 साल का बूढा हो चूका हूँ
विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर कायम रहते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने इसलिए सीएम पद से भी इस्तीफा दे दिया था और अब उनकी उम्र भो 80 साल के पार हो चुकी है। वही दूसरी तरफ वो ये भी कहते हैं कि भले ही उनकी 80 साल से ज़्यादा हो गयी है लेकिन इस बार ही नहीं, अगली बार भी राज्य में भाजपा के लिए वोट मांगने निकलेंगे और उन्हें आशा है कि अगली बार भी भाजपा की सरकार बनेगी.
भाजपा के पास हैं 119 सीटें
कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के पास अभी 119 सीटें हैं जिसमें एक दर्जन से ज़्यादा वो सीटें जिनपर कांग्रेस के उम्मीदवार जीते थे और बाद में कई कांग्रेस और जेडीएस विधायकों से इस्तीफ़ा दिलवाकर भाजपा ने कुमारस्वामी सरकार को गिरा दिया था. वहीँ कांग्रेस के पास 75 सीटें हैं। जद (एस) के पास 28 विधायक हैं जो पहले 37 थे, दो सीटें रिक्त हैं। निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख घोषित कर दी है, अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी की जाएगी, नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल होगी। 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल होगी।