Site icon Buziness Bytes Hindi

माफिया धनंजय सिंह की पूर्व पत्नी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले भाजपा नेता की हत्या

jaunpur

पूर्व सांसद और जौनपुर के माफिया कहलाये जाने वाले धनंजय सिंह को सात साल की सजा मिलने के एक दिन बाद जौनपुर में भाजपा नेता प्रमोद यादव की हत्या कर दी गयी। प्रमोद यादव ने जौनपुर की मल्हनी सीट से 2012 के विधानसभा चुनाव में धनंजय सिंह की पूर्व पत्नी जागृति सिंह के खिलाफ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

प्रमोद यादव की हत्या में अभी किसी का नाम सामने नहीं आया है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और घटनास्थल पर मौजूद लोगों को खोज रही है. घटना जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र के बोधापुर मोड़ पर हुई, जहां अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी नेता प्रमोद यादव को गोली मारी है. ज़ख़्मी हालत में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि कल सजा सुनाये जाने के बाद पुलिस वैन के गेट पर खड़े होकर धनंजय सिंह ने अपने समर्थको को सम्बोधित करते हुए कहा था कि धैर्य रखिये, 24 घंटे में नया स्टेटस आपको देते हैं।

हालाँकि जागृति सिंह से धनंजय सिंह का अब कोई नाता नहीं है फिर भी धनंजय के इस बयान का लोग इस घटना से भी जोड़कर मतलब निकाल रहे हैं। बता दें कि बीते बुधवार को ही धनंजय सिंह को किडनैपिंग और रंगदारी मामले में MP-MLA कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई गई है. धनंजय पर 10 मई 2020 को जौनपुर के लाइन बाजार थाने में मुजफ्फरनगर निवासी नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने अपहरण और रंगदारी मांगने का आरोप था. धनंजय सिंह लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, वो भाजपा की दूसरी सूची का इंतज़ार कर रहे थे मगर उससे पहले ही उन्हें सजा हो गयी. धनंजय सिंह का आरोप है कि उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्हें फ़र्ज़ी मामले में फंसाया गया है.

Exit mobile version