भाजपा पूरा हिन्दू समाज नहीं है, प्रधानमंत्री मोदी पूरा हिन्दू समाज नहीं है, आरएसएस पूरा हिन्दू समाज नहीं है, संसद में राहुल गाँधी के इस आक्रामक बयान पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गाँधी ने भारतीय संस्कृति का अपमान किया है। वैष्णव ने कहा कि आज राहुल गांधी ने पूरे हिंदू समाज को हिंसक और असत्यवादी बताया है। ऐसा करके उन्होंने हिंदू समाज का घोर अपमान किया है। राहुल गांधी ने ऐसी बातें कहकर नेता प्रतिपक्ष के पद की गरिमा को गिराया है।
राहुल गाँधी के इस बयान के बाद भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने कहा कि संसद में चर्चा के दौरान हिंदुओं को हिंसक कहना और तस्वीरें सामने रखना, यह एक नेता को शोभा नहीं देता। वैष्णव ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने संसद में गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है। अग्निवीर को लेकर उन्होंने संसद में जो बातें कहीं, वह भी गलत हैं। हमारे पास केस स्टडी हैं, बेहतर होगा कि हम उन तथ्यों को देखें और फिर कोई बयान दें। ऐसा पहली बार नहीं है, कांग्रेस पहले भी इस तरह के सवाल उठा चुकी है और देश को भ्रमित करने की कोशिश कर चुकी है। अग्निवीर में शहीदों को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा मिलता है।
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि कांग्रेस ने पहली बार सेना पर सवाल उठाए हैं। आज जिस तरह से राहुल गांधी ने स्पीकर को लेकर बयान दिया, वह दुखद है। शायद कांग्रेस को याद नहीं है कि राहुल ने बिल फाड़ा था। कांग्रेस का चरित्र संवैधानिक व्यवस्थाओं को कमजोर करना है। इंदिरा गांधी की सरकार में भी सभी संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया गया। वहीं राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 20 जनवरी 2013 को तत्कालीन गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने जयपुर में कहा था कि भाजपा और आरएसएस द्वारा हिंसक गतिविधियां और प्रशिक्षण शिविर चलाए जा रहे हैं। जब सदन में उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने अपने बयान पर खेद जताया। आज आप हिंदू समाज को नहीं बल्कि अपनी पुरानी सरकार को झूठा साबित कर रहे हैं। राहुल गांधी ने आज सदन में जो कहा है, वह कांग्रेस का स्वभाव बन गया है।