मेरठ : आज Kailash Prakash Sports Stadium में जूडो के जनक प्रोफेसर श्री जिगोरो कानो के जन्म दिवस मनाया गया । ए इस अवसर पर सभी ने उनको याद किया और पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर प्रदेश क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री अनिमेष सक्सेना मेरठ /सहारनपुर मंडल ने पुराने और नए खिलाड़ियों के साथ उनके अनुभव साँझा किए । इस अवसर पर श्री जयप्रकाश यादव पूर्व क्रीड़ा अधिकारी आजमगढ़, श्री अब्दुल अहमद सहायक प्रशिक्षक, जूडो प्रशिक्षिका श्रीमती अंशु दलाल, अनेक भूतपूर्व जूडो खिलाड़ी आलोक रस्तोगी, श्री पवन चौहान, आशीष गौर,श्रीमती दीपा, योगेश जैन , विकास चौबे, विवेक ,डॉ दीपिका त्यागी, राहुल,पोखरियाल सतनाम सिंह आदि उपस्थित रहे।