depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Bigg Boss OTT 2 का टीजर हुआ आउट,जाने कबसे होगा शुरू

एंटरटेनमेंटBigg Boss OTT 2 का टीजर हुआ आउट,जाने कबसे होगा शुरू

Date:

बिग बॉस के चाहने वालो के लिए एक खुशखबरी है जी हां ‘बिग बॉस ओटीटी’ का दूसरा सीजन जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाला है। जिन लोगो के टीजर देखा है जो शो शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है क्योकि टीज़र देख कर ऐसा लग रहा है कि इस बार घर में कंटेस्टेंट्स की हालत खराब होने वाली है।

बिग बॉस ओटीटी 2 के टीज़र को जियो सिनेमा के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया। एक क्लिप में सलमान खान कहते दिखे कि, “इस बार इतनी लगेगी कि आपकी मदद लगेगी।” टीज़र को देख कर तो यही लग रहा है कि इस बार का सीजन कुछ धमाकेदार होने वाला है कंटेस्टेंट्स को बहुत बच कर कर रहना पड़ेगा , वरना उनकी फुल क्लास लग सकती है ।टीज़र में सलमान खान सिल्वर जैकेट और व्हाइट टीशर्ट के साथ डेनिम जींस में काफी हैंडसम लग रहे थे। इस साल ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ आपको जियो सिनेमा में देखने को मिलेगा वो भी बिलकुल फ्री में । इसको आज 17 जून 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

वैसे तो ‘बिग बॉस ओटीटी’ का पहला सीजन फिल्म मेकर करण जौहर ने होस्ट किया था। ऐसा नहीं है कि उन्होंने अच्छा होस्ट नहीं किया था , पर बिग बॉस की होस्टिंग करते लोगो सलमान खान ही पसंद आते है , मानो ऐसा लगता है की जैसे उनको मुकाबला कोई और कर ही नहीं सकता है। खैर, अब टीज़र से ये साफ़ हो गया की सीजन 2 की होस्टिंग की कमान अब खुद सलमान खान ने अपने हाथो में ले ली है।

‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ में इस बार कई सारे सितारे देखने को मिलेंगे। जिसमे आदित्य नारायण, पूनम पांडे, अंजलि अरोड़ा, पूजा गौर, आवेज दरबार, अनुराग डोभाल, पलक पुरसवानी, केविन अल्मासिफर और महेश पुजारी के नाम निकल के सामने आ रहे हैं। लेकिन अभी तक कुछ कन्फर्म नहीं है ये तो शो शुरू होने के बाद ही पता चल पायेगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

एकनाथ शिंदे ने खुद को सीएम की रेस से अलग किया

शिवसेना सुप्रीमो और मुख्यमंत्री पद के दावेदार एकनाथ शिंदे...

संभल नहीं जा पाया सपा प्रतिनिधिमंडल, प्रशासन ने नहीं दी इजाज़त

उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के...

महाराष्ट्र में भाजपा ने कैसे पलटी बाज़ी

तौक़ीर सिद्दीक़ीमहाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति ने...