Site icon Buziness Bytes Hindi

भारतीय मूल की माला अडिगा को बाइडन ने बनाया अपना पॉलिसी डॉयरेक्टर


भारतीय मूल की माला अडिगा को बाइडन ने बनाया अपना पॉलिसी डॉयरेक्टर

नई दिल्ली:अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की टीम में भारतीय मूल की माला अडिगा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन ने माला अडिगा को अपना पॉलिसी डॉयरेक्टर बनाया है।

ओबामा के साथ भी काम कर चुकी हैं माला
माला अडिगा को यह जिम्मेदारी मिलने के बाद अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के लोगों में बेहद खुशी है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इससे पहले भी माला व्हाइट हाउस में अहम पदों पर काम कर चुकी है। दरअसल, 2008 में माला तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ भी अहम पद पर काम कर चुकी हैं।

कमला हैरिस का भी है भारत से रिश्ता
बता दें कि जो बाइडन की टीम में भारतीय मूल की कमला हैरिस इस समय उप-राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी निभा रही हैं। कमला हैरिस बाइडन सरकार में दूसरे नंबर के ताकतवर पद है।

भारत के लिए सन्देश
इसके बाद अब बाइडन की पत्नी जिल बाइडन की पॉलिसी डायरेक्टर माला अडिगा को बनाकर बाइडन ने इंडिया के लिए एक संदेश दिया है। अगर माला अडिगा के करियर को देखें तो उन्होंने बाइडेन के अलावा कमला हैरिस अभियान की नीति सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दी। माला अडिगा बाइडन फाउंडेशन के लिए भी काम कर चुकी हैं।

Exit mobile version